राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी के साथ रील बनाने के चक्कर में जयपुर अजमेर हाईवे पर पांच युवकों ने दहशत फैला दी. पुलिस ने गाड़ी समेत पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अजमेर से जयपुर आ रहे थे.तभी अजमेर जयपुर हाईवे पर एक i20 कार पीछा करने लगी.
वह खतरनाक तरीके से कभी बगल से निकल रहे थे तो कभी ओवरटेक कर रहे थे. सुरक्षाकर्मियों ने कई बार रोकने की कोशिश की मगर लड़के नहीं मान रहे थे. लगातार पीछा होता देख कर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. पुलिस ने टोल नाके पर बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की तो लड़के बैरिकेड तोड़ते हुए भाग गए.
इसके बाद बगरू थाना और डीएसटी टीम को गाड़ी नंबर के आधार पर युवकों के पहचान के लिए लगाया गया. आखिरकार पांचों युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में लड़कों ने कहा है कि अजमेर रोड पर स्पीकर की गाड़ी और पुलिस की गाड़ी साथ देखकर इन्होंने रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के लिए गाड़ी का पीछा किया था और ओवरटेक किया था. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की इन हरकतों से विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा के खतरा होने के साथ-साथ हाईवे पर चलने वाले दूसरे लोगों के जान भी जोखिम हो सकता खा. गिरफ्तार आरोपी गणेश सैनी, राहुल कुमावत, साहिल कुमावत, लोकेश यादव और एक माइनर लड़का है. ये सभी जयपुर के बगरू के रहने वाले हैं.