scorecardresearch
 

शरीर कांपता है, अचानक फायर-फायर चिल्लाता है… ऑनलाइन गेमिंग ने बिगाड़ी 14 साल के लड़के की हालत! VIDEO

घर में 14 साल का बच्चा अकेला रहता और मोबाइल पर लगातार 14 से 15 घंटे तक मोबाइल गेम फायर फ्री खेलता था. इससे उसकी मानसिक हालत बिगड़ गई है.

Advertisement
X
ऑनलाइन गेम की वजह से बच्चे का मानसिक संतुलन बिगड़ा (तस्वीर- ANI/Pexels)
ऑनलाइन गेम की वजह से बच्चे का मानसिक संतुलन बिगड़ा (तस्वीर- ANI/Pexels)

मोबाइल पर फायर फ्री और पबजी जैसे ऑनलाइन गेम खेलने से एक 14 साल के बच्चे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वो 15 घंटे से अधिक गेम खेलता था. मामला राजस्थान के अलवर का है. ये बच्चा अभी महज 7वीं कक्षा में है और 7 महीने से लगी मोबाइल की लत ने इसे पढ़ाई से दूर कर दिया. अब हालत इतनी बिगड़ गई है कि परिवार को दिव्यांग संस्थान में उसका इलाज करावाना पड़ रहा है. 

Advertisement

अलवर शहर के मूंगस्का कॉलोनी में रहने वाले इस लड़के को मोबाइल की लत थी. वो लगातार मोबाइल पर फ्री फायर और पब्जी जैसे ऑनलाइन गेम खेलता रहता था. जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इस वजह से अब उसका दिव्यांग संस्थान के हॉस्टल में भर्ती करवाकर इलाज करवाया जा रहा है. उसे कई बार मजबूरी में बांधकर रखना पड़ता है क्योंकि वो बार बार मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने के लिए जिद करता है. 

फिलहाल परिवार ने उसे 15 दिन के लिए स्पेशल बच्चों के हॉस्टल में स्कीम नंबर 8 में भर्ती कराया है, जहां काउंसलर उसकी मदद कर रहे हैं. मनोरोग चिकित्सक और अन्य डाक्टरों की टीम भी उस पर काम कर रही है.

सुबह घर से निकल जाते हैं पैरेंट्स

इस बच्चे की मां आसपास के घरों में झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है, जबकि पिता रिक्शा चलाते हैं. उसे सात महीने पहले पिता ने एक एंड्राइड मोबाइल फोन दिलाया था. जनवरी 2023 से फोन लेकर वो घर में ही रहता. माता पिता सुबह के वक्त अपने अपने काम पर चले जाते थे. उसके बाद घर में 14 साल का बच्चा अकेला रहता और मोबाइल पर लगातार 14 से 15 घंटे तक मोबाइल गेम फायर फ्री खेलता था.

Advertisement

रात के वक्त भी रजाई या चादर ओढ़कर मोबाइल पर गेम खेलता. परिवार ने सोचा था कि मोबाइल फोन लेने के बाद बच्चा ऑनलाइन क्लास लेगा और अपना भविष्य बनाएगा. लेकिन बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलकर अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दिया. हाथ में अगर फोन न भी हो, तो भी बच्चा खाना पीना छोड़कर फायर फायर बड़बड़ाता है और उसके हाथ भी बिलकुल वैसे ही हिलते डुलते हैं, जैसे मोबाइल स्क्रीन पर चलते हैं.

उसकी बड़ी बहन ने इस बारे में जब परिवार को बताया तो शुरुआत में उसे डांट फटकार लगाई गई, जिससे वो नाराज हो गया. तब उसे मनाने के लिए घर वाले फोन दे दिया करते थे. उसकी जिद के आगे सभी झुक जाते. घर में फ्री वाईफाई होने की वजह से इंटरनेट की कोई समस्या नहीं थी.  

गुस्से में घर छोड़कर गया था

जब घर वाले उसे टोकते तो वो चिल्लाने लग जाता था. दो बार गुस्से में अलवर से रेवाड़ी भी जा चुका है. जिसके बाद परिवार उसे वापस घर लेकर आया. इसके बाद 2 महीने तक यानी अप्रैल से मई तक उसे घर में बांधकर रखा गया. तब उसकी हालत और बिगड़ने लगी. फिर उसे जयपुर अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

अब उसे अलवर के स्कीम नंबर 8 में स्थित एक हॉस्टल में रखा गया है. यहां उस पर स्पेशल काउंसलर नजर बनाए हुए हैं और उसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं. परिवार का कहना है कि कई डाक्टरों को दिखाया गया, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ. अब उसे आखिरकार दिव्यांग आवास गृह में भेजा गया है, जहां साइकेट्रिस्ट से उसका इलाज कराया जा रहा है. स्पेशल काउंसलर उसका इलाज कर रहे हैं, फिलहाल उसकी स्थिति में सुधार होने लगा है.

दिन में 14-15 घंटे खेलता था गेम (तस्वीर- फाइल फोटो)
दिन में 14-15 घंटे खेलता था गेम (तस्वीर- फाइल फोटो)

लड़के ने बताया कि फ्री फायर गेम में सामने वाले को मारता था, तो उसे भी मार दिया जाता था. ऐसा लगता है कि मैं गेम हार गया, तो दोबारा बदला लेने के लिए गेम खेलता था. अभी उसे लगातार मोबाइल पर गेम खेलने का मन करता है लेकिन अब परिजन उसे मोबाइल नहीं देते हैं. परिवार का कहना है कि बच्चा खाने पीने पर पूरा ध्यान नहीं दे पाता था, पढ़ाई तो उसने लगभग छोड़ ही दी थी, उसे रात को नींद नहीं आती थी. इस वजह से देर रात तक गेम खेलता और सोते वक्त भी फायर फायर बड़बड़ाता था. बच्चे की स्थिति बिगड़ने पर अब रिश्तेदार घर पहुंच रहे हैं. बहन भाई का भी रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

रात में सोते वक्त चलती हैं उंगलियां

दिव्यांग कल्याण संस्था के ट्रेनर भवानी शर्मा ने बताया कि ये बच्चा फ्री फायर गेम और ऑनलाइन गेम खेलने के कारण डरा हुआ है, जब हमने उसकी काउंसलिंग की तो उसे कई बातें सामने आईं. अब उसे लगातार काउंसलिंग कर समझाया जा रहा है और उस पर नजर बनाए हुए हैं. बच्चे की रात में सोते समय उंगलियां चलती रहती हैं और कई बार वो नींद में भी गेम खेलता दिखता है. 

उसका शरीर कांपने लग जाता है. वो बार बार एक ही बात कहता है- फायर करने हैं. फायर करते करते उंगलियां को हाथों में जकड़ लेता है और ऐसे व्यवहार करता है जैसे वो पागल हो गया है. शुरुआत में बच्चा पढ़ाई में होशियार था लेकिन मोबाइल की लत ने उसे पढ़ाई से दूर कर दिया.  

UP: गेम के जरिए बच्चे का धर्मांतरण, जानें पूरा मामला

Advertisement
Advertisement