राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने एक युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पीड़िता से पहचान एक शादी समारोह में हुई थी. वहां दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. दोनों ने एक दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए. कुछ दिन बाद युवक ने एक रेस्टोरेंट में पीड़िता को मिलने बुलाया और वहां बने एक सेपरेट केबिन में उसके साथ दुष्कर्म किया.
अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि 17 अक्टूबर 2024 को एक युवती ने इसको लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी कि एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राजेश कुमार कोहली उम्र 20 साल निवासी 200 फीट रोड है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पीड़िता से एक शादी में हुई और वहां दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. दोनों ने एक दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए और दोनों फोन पर बात करने लगे. युवक ने पीड़िता का विश्वास जीत लिया. कुछ दिनों में बातचीत दोस्ती में बदल गई. तो राजेश ने पीड़िता को मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट में बुलाया. वहां रेस्टोरेंट में अलग बैठने के केबिन बने हुए थे. उस कैबिन में आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया व घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने कहा कि मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और पीड़िता के डॉक्टरी जांच करवाई गई. मेडिकल जांच पड़ताल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी राजेश के परिजनों से पूछताछ की. इस बीच कॉल डिटेल की मदद से पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार किया.