scorecardresearch
 

प्रेमी के साथ भागी पत्नी... अपने पति को भाई तो बेटे को बताने लगी भतीजा

राजस्थान के अलवर में महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई. महिला के सामने जब उसका पति आया तो उसे अपना भाई बताने लगी. इसके साथ महिला अपने बेटे को भतीजा बता रही है.

Advertisement
X
राजस्थान के अलवर का मामला
राजस्थान के अलवर का मामला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के अलवर का मामला
  • महिला ने अपने पति को बताया भाई

राजस्थान के अलवर जिले में एक अजीब प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. नीमराणा के सिलारपुर गांव निवासी सुनील की पत्नी रिया अपने प्रेमी रवि सैनी के साथ हरियाणा भाग गई और उससे शादी कर ली. उसके पति सुनील कुमार ने नीमराणा थाने में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद सुनील और सरपंच हरियाणा के एक गांव में पहुंचे.

Advertisement

यहां पर प्रेमी और उसके परिजनों ने हमला कर दिया. इसमें सुनील और सरपंच घायल हो गए. गांव में हंगामा होने के बाद हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची. राजस्थान पुलिस ने बातचीत के बाद महिला को नीमराणा लेकर आई. वहां से उसे कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे नारी निकेतन अलवर में भेज दिया है.

इस बीच रिया ने सुनील कुमार को अपना पति मानने से इनकार कर दिया है और कहा कि यह उसका भाई है. साथ ही जिस बच्चे को उसका बेटा बताया जा रहा है, उसे वह भतीजा बता रही है. रिया का कहना है कि जिसे सास-ससुर बताया जा रहा है, वह उसके माता-पिता हैं, जबकि राशन कार्ड में रिया का नाम पुत्रवधू के रूप में नाम दर्ज है.

नीमराणा पुलिस थाने के एएसआई महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 11 जुलाई को सुनील कुमार ने पत्नी रिया को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रवि सैनी पर केस दर्ज कराया था. इस पर पुलिस नारनोल गई थी. पुलिस ने महिला को नारी निकेतन गृह अलवर भेज दिया. फिर महिला का बयान दर्ज कराया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि रिया की शादी नीमराणा के हनुमान मंदिर में नवंबर 2018 को मंदिर के महंत के द्वारा कराई गई थी. रिया ने अक्टूबर 2019 में बेटे पुलकित को जन्म दिया. हाल में ही वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. पुलिस को दिए गए बयान में रिया अपने पति को भाई बताने लगी, जबकि बेटे को भतीजा बता रही है. साथ ही सास-ससुर को मां-बाप बता रही है. 

रिया ने बताया कि रवि सैनी ही उसका पति है, यही उसका परिवार है, वह उन्हें (सुनील) नहीं जानती है.

 

Advertisement
Advertisement