राजस्थान के अलवर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. तिजारा टोल प्लाजा पर कुछ युवकों ने टोल कर्मियों से जमकर मारपीट की. दरअसल, पैसे लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस पर कार सवार युवक उतरे और लोहे के तार से टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टोल कर्मियों ने बताई आपबीती
अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर तिजारा टोल प्लाजा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. टोल कर्मियों ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर स्थानीय युवाओं का टोल पर कर्मियों से विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर कार सवार युवक उतरे और लोहे के तार से टोलकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया और बाद में वीडियो वायरल कर दिया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ. टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही रुक गई. लोग परेशान हुए. इस बीच अन्य लोग युवकों को रोकते हुए नजर आए.
हमला करने वालों का रहा है आपराधिक इतिहास
इस संबंध में पुलिस ने कहा कि अभी तक मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना पर टोलकर्मी कुछ भी आधिकारिक रूप से बोलने से बच रहे हैं. क्योंकि हमला करने वाले युवक स्थानीय बताए जा रहे हैं. उनके खिलाफ पहले भी कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं. पैसे मांगने पर टोल पर विवाद हुआ. पहले भी यहां टोल प्लाजा पर कई बार विवाद के मामले सामने आ चुके हैं.