scorecardresearch
 

'बच्चे तय करेंगे क्या करना है, मैंने तो उसका फोन तक चेक नहीं किया...', अंजू के पति का छलका दर्द

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के पति ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे झूठ बोलकर लाहौर गई है. पहली बार उसने मुझसे झूठ बोला, जो कि बिल्कुल गलत है. अब मेरे बच्चे ही तय करेंगे कि हम अंजू के साथ रहेंगे या नहीं. वहीं, अंजू का कहना है कि वह मजबूरी में अपने पति के साथ रह रही थी. भारत आकर वो पति से अलग बच्चों के साथ रहना चाहती हैं.

Advertisement
X
अंजू और अरविंद.
अंजू और अरविंद.

मुझे नहीं पता वो कब और क्यों पाकिस्तान पहुंच गई. मुझे तो उसने कुछ और ही कहा था. उसने पहली बार मुझसे झूठ कहा है. अब मेरे बच्चे तय करेंगे वो हमारे साथ रहेगी या नहीं... ऐसा कहना है राजस्थान से पाकिस्तान के लाहौर पहुंची अंजू के पति अरविंद के. दरअसल, अरविंद की पत्नी अंजू उन्हें झूठ बोलकर पाकिस्तान पहुंच गई हैं. वहीं, अंजू ने 'आजतक' को बताया कि हां मैंने पाकिस्तान जाने की बात किसी को नहीं बताई. लेकिन मैं 2 से 4 दिन में लौट आऊंगी.

Advertisement

अरविंद के मुताबिक, अंजू चार दिन पहले घूमने जाने का बोलकर घर से निकली थी. पूछने पर अंजू ने कहा था कि जयपुर जा रही हूं, कुछ दिनों में लौट आऊंगी. अरविंद ने बताया, ''अंजू लगातार WhatsApp कॉलिंग के जरिए मेरे साथ कॉन्टेक्ट भी है. रविवार को भी अंजू व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए मुझसे बात की थी. तब उसने मुझे बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर में है और 2 दिन में वापस आ जाएगी.''

लेकिन अंजू के इस तरह बिन बताए पाकिस्तान जाने से अरविंद काफी नाराज हैं. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि, ''मुझे नहीं पता कि वो लाहौर क्यों गई है और उसने वीजा और अन्य सामान कैसे प्राप्त किया. मैं आमतौर पर अपनी पत्नी के फोन की जांच नहीं करता हूं. यह सीमा हैदर के मामले से जुड़ा नहीं है क्योंकि मेरी पत्नी के पास सभी दस्तावेज हैं. मैंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन अब मेरे बच्चे तय करेंगे कि जब अंजू वापस लौटेगी तो हम उसके साथ रहेंगे या नहीं.''

Advertisement

'पहली बार बिना बताए गई अंजू'

अरविंद ने आगे कहा, ''यह पहली बार था जब वो मुझे बताए बिना कहीं गई है. यह धोखा है. मैं उसके माता-पिता को बुलाऊंगा और हम साथ बैठकर आगे उठाए जाने वाले कदम पर फैसला करेंगे. मैं सरकार से अपील करता हूं कि अगर उसके पास सभी कानूनी दस्तावेज हैं तो उसे वापस आने की अनुमति दी जानी चाहिए.''

'घूमने और शादी अटेंड करने आई हूं'

उधर अंजू ने इस मामले को लेकर कई बातें 'राजस्थान तक' के ललित यादव से शेयर कीं. उन्होंने बताया कि वो इस समय वो पेशावर से आगे दीर अपर इलाके में हैं और सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, ''मैं यहां घूमने आई हूं. मैंने सभी लीगल फॉर्मेट को फॉलो किया है. सब कुछ प्लानिंग और तैयारी करके आई हूं. और यहां एक शादी थी उसमें भी शामिल होना था. मैं बाघा बार्डर से पाकिस्तान पहुंची हूं. सबसे पहले मैं भिवाड़ी से दिल्ली आई थी. दिल्ली से अमृतसर पहुंची. उसके बाद बाघा बॉर्डर फिर वहां से पाकिस्तान पहुंची हूं.''

'मेरा मामला सीमा हैदर जैसा नहीं'

उन्होंने कहा कि लोग मुझे लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं कि मैं पाकिस्तान में नसरुल्लाह से सगाई करने आई हूं. लोग इसे सीमा हैदर मामले से भी जोड़कर देख रहे हैं तो मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मेरा मामला सीमा जैसा नहीं है. मैं 2 से 4 दिन में वापस भारत लौट आऊंगी. नसरुल्ला से फेसबुक के जरिए साल 2020 में मेरी बातचीत शुरू हुई थी. लेकिन लोग बेवजह मेरा नाम उसके साथ जोड़ रहे हैं.

Advertisement

अंजू ने ये भी बताया कि उनके पति अरविंद के साथ पहले से ही संबंध अच्छे नहीं रहे हैं. वो सिर्फ बच्चों की खातिर अरविंद के साथ रह रही थीं. अब मैं भारत आकर पति से अलग बच्चों के साथ रहना चाहती हूं. फिलहाल मैं पति के साथ एक साथ रहती थी.

Advertisement
Advertisement