राजस्थान के बाड़मेर में दीवाली के दिन एक युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसकर हाई प्रोफाइल ड्रामा कर दिया. पेट्रोल से भरी बोतल लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में घुसे युवक ने जिला कलेक्टर टीना डाबी के कार्यालय के ठीक बाहर अपने बदन पर पेट्रोल गिराया और जमकर हंगामा करते हुए गाली गलौच की. युवक की पत्नी ने उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनकर बीच बचाव किया.
अब यह वीडियो सोशल मीडिया और जमकर शेयर किया जा रहा है. पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की भनक लगी तब तक युवक मौके से फरार हो गया था.ड्रामा करने वाले युवक की पत्नी बार -बार उसे समझा रही थी.
घटना का वीडियो सामने आने कर बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन ने पुलिस ने हंगामा करने वाले युवक समेत 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.बाड़मेर के डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि मगराज वाल्मीकि नामक युवक ने कलक्टर कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने की कोशिश की.हालांकि, उसकी पत्नी से उससे पेट्रोल की बोतल छीन ली.
साले के साथ हुआ था विवाद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मगराज ने अपने साले रवि को रुपए दिए थे.इसी को लेकर दोनों में आज सुबह कुछ विवाद हुआ.इसके बाद साला रवि अपने जीजा मगराज के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा.इसी से नाराज जीजा मगराज ने अपने ऊपर पेट्रोल डालने की कोशिश की.पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.