राजस्थान के भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने भारतीय सेना के एक जवान को गोली मार दी. फायरिंग के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है.
एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आरोपी शेरा, अनिल गुर्जर और अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. SHO रामकिशन ने कहा कि आरोपी ने भारतीय सेना के जवान अजीत पर शनिवार रात फायरिंग की थी.
पुलिस ने बताया कि सेना का जवान जब इसी इलाके से गुजर रहा था, तभी आरोपियों ने उस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. एक गोली उनके हाथ में और दूसरी जांघ में लगी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इतना ही नहीं, मौके से शराब की 12 खाली बोतलें बरामद की.
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि सेना के जवान पर फायरिंग क्यों की गई. गोली लगने से घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले एक जवान ने अपने ही साथियों पर की थी फायरिंग
इसी साल पठानकोट के मीरथल में 15 गार्ड बटालियन में एक जवान ने अपने 2 साथियों को गोली मार दी थी. हमले में दोनों सैनिकों की मौत हो गई थी. फायरिंग के बाद जवान मौके से फरार हो गया था. मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला हुबली निवासी हवलदार गौरी शंकर हट्टी और महाराष्ट्र के लातूर के बड़ेगांव निवासी तेलांगी सूर्याकांत शेशीराव के रूप में हुई थी.
ये भी देखें