राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में नाबालिग लड़की से गैंगरैप के बाद भट्टी में फेंककर मारने का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को गुर्जर समाज और बीजेपी नेताओं ने कोटड़ी थाने का घेराव किया और थाने के बाहर धरना दिया है. शनिवार को तीन इलाकों में बंद का आह्वान किया गया है. परिजन को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही है.
मामला कोटड़ी थाना क्षेत्र का है. भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिधू के मुताबिक, 3 अगस्त को सूचना मिली थी कि नाबालिग लड़की घर से बकरियां चराने के लिए खेत पर गई थी. दोपहर में खेत के पास कोयला भट्टियां चलाने वाले तसवारिया गांव के कान्हा (21 साल) और कालू (25 साल) ने मिलकर लड़की से गैंगरेप किया और उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वो बेहोश हो गई. उसके बाद आरोपियों ने उसे भट्टी में डाल दिया.
अधजला शव थैले में भरा और तालाब में फेंका
रात 11 बजे जब आरोपियों ने भट्टी खोलकर देखा तो उसमें लड़की का पूरा शरीर नहीं जला था. सिर और छाती का कुछ हिस्सा जलने से रह गया था. उसके बाद आरोपियों ने एक थैले में अधजला शव भरा और घटनास्थल से 100- 200 मीटर दूरी पर एक तालाब में फेंक दिया था. रात 12:30 बजे परिजन जब उसे ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे तो लड़की की चप्पल दिखाई दी. जब भट्टी को देखा तो उसमें उसका कंगन हाथ के पंजे की हड्डियां मिली थीं.
लड़की के शव के टुकड़े किए
गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या कर उसे भट्टी में झोंका था या उसे जिंदा ही भट्टी में झोंक दिया था, यह अभी साफ नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर तालाब में लड़की के शव के कुछ अवशेष मिले हैं. गिरफ्तार आरोपियों से रात में पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लड़की के शव के टुकड़े किए थे. कोटड़ी पुलिस अब शव के हिस्सों का पोस्टमार्टम करवाएगी.
परिवार को नौकरी और मुआवजे की मांग
इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और गुस्सा देखने को मिल रहा है. पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही है. इसके अलावा, जिले के कलेक्टर और एसपी को सस्पेंड करने की मांग पर लोग अड़े हुए हैं. पुलिस थाने का घेराव किया जा रहा है.
कोटड़ी में गुर्जर समाज का जमावड़ा
मालासेरी डूंगरी के महंत ने शनिवार को कोटड़ी, शाहपुरा और जहाजपुर बंद का आह्वान किया है. इसमें पूरे राज्य से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग कोटड़ी पहुंचेंगे. कोटड़ी थाने के बाहर धरने पर सवाई भोज मंदिर के महंत सुरेश दास, देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी के पुजारी हेमराज पोसवाल, बीजेपी नेता और पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना, विधायक गोपीचंद मीणा, गोपाल खंडेलवाल, विट्ठल शंकर अवस्थी, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा समेत बड़ी संख्या में लोग बैठे हुए हैं.
पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन, मामले का पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है. एक बाल अपचारी निरुद्ध है. दो महिलाओं समेत पांच लोग फरार हैं. थाना कोटडी में आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और पॉक्सो की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज लता मनोज, जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एफएसएल, एमओबी टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित किये गये. पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और वारदात के 10 घंटे के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
थाना अधिकारी और ASI सस्पेंड
अजमेर पुलिस रेंज की आईजी लता मनोज कुमार ने कोटड़ी के थानाधिकारी खिवराज गुर्जर को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले थाने के तत्कालीन ड्यूटी ऑफिसर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक लियाकत को भीलवाड़ा एसपी ने सस्पेंड कर दिया था. आरोप था कि उन्होंने लड़की की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरती है.
ये हुए गिरफ्तार
- कान्हा पुत्र रंगलाल उम्र 21, निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया, थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा
- कालू पुत्र रंगलाल उम्र 25, निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया, थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा
- संजय पुत्र प्रभु उम्र 20, निवासी पालसा थाना शाहपुरा, जिला भीलवाड़ा
- पप्पू पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा उम्र 35, निवासी अरवड़ थाना फुलिया कलां जिला भीलवाड़ा
ना भगोड़ा लिस्ट में, ना इनाम और ना ही एक्शन... मोनू मानेसर को लेकर सवालों में राजस्थान पुलिस