scorecardresearch
 

कार में अफीम और डोडा भरकर जा रहे थे तस्कर, ट्रक से टकराकर हुई चकनाचूर, दो की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में अफीम तस्करों (Opium smugglers) की कार एक ट्रक से टकरा गई. इससे दो तस्करों की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा. पुलिस ने शव कब्जे में शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं. अफसरों का कहना है कि कार में अफीम और डोडा भरकर ले जाया जा रहा था.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर जमा भीड़.
घटना के बाद मौके पर जमा भीड़.

राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) ब्यावर राजमार्ग पर मांडल थाना क्षेत्र के हरिपुरा चौराहे के पास बड़ा हादसा हो गया. यहां अफीम और डोडा से भरी एक कार ट्रक से टकरा गई. इससे कार सवार दो अफीम तस्करों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिए.

Advertisement

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरिपुरा चौराहे के पास ब्रिज पर एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार में बैठे दो अफीम डोडा चूरा तस्करों (Opium smugglers) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई.

यह भी पढ़ें: '15 फीट उछल गई थी लड़की... पोर्श के एयरबैग खुल गए, नाबालिग नशे में था उस पर पिटाई का भी...', चश्मदीद ने बताई पुणे एक्सीडेंट की कहानी

घटना के बाद लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और कार में फंसे दोनों के शव क्रेन की मदद से निकलवाए. दोनों शवों की अभी तक पहचान नहीं हुई है. एक मृतक की जेब में मोबाइल मिला है, लेकिन वह लॉक होने की वजह से पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है, उसके पिछले हिस्से में प्लास्टिक के कट्टों में अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था, जो सड़क पर बिखर गया. पुलिस अफीम डोडा चूरा समेटकर मांडल थाने लेकर आ आई है. जिसकी तुलवाई करने पर ही पता चल पाएगा कि आखिर अफीम डोडा चुरा कितने किलो है. घटना के बाद हरिपुरा चौराहे के पास पुल पर जाम लग गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने के बाद यातायात सुचारु कराया.

Live TV

Advertisement
Advertisement