scorecardresearch
 

राजस्थान: बीकानेर में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज ढहा, 7 मजदूर घायल, 2 की हालत नाजुक

राजस्थान के बीकानेर में एक निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे 7 मजदूर घायल हो गए. इसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये ओवरब्रिज रामपुरा बस्ती के पास बन रहा है.

Advertisement
X
बीकानेर में ढहा निर्माणाधीन ओवरब्रिज
बीकानेर में ढहा निर्माणाधीन ओवरब्रिज

राजस्थान के बीकानेर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां के रामपुरा बस्ती इलाके में एक ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है. इस निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का एक हिस्सा रविवार को अचानक से ढह गया. दोपहर में हुई इस दुर्घटना में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे 7 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. इसमें से दो की हालत अत्यंत नाजुक है.

चार साल से चल रहा काम

बीकानेर के रामपुरा बस्ती में ये ओवरब्रिज बीते चार साल से बन रहा है. अभी भी इस ब्रिज के निर्माण का काफी काम बाकी है. ऐसे में रविवार को दोपहर में इस निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा अचानक से गिर गया. घायल हुए 7 मजदूरों को अस्पताल पहु्ंचाया गया है, जबकि दो की हालत गंभीर है.

मलबे के ढेर से बाहर निकाले मजदूर

घटना के वक्त मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि आर. सी. पी. कॉलोनी के पास इस ब्रिज के निर्माण का काम चल रहा है. जब इसमें शटरिंग लगाई जा रही थी, तो उस पर काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए. वजह पुल का एक हिस्सा अचानक से ढह गया.

उन्होंने इस हादसे की सूचना पुलिस का दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को मलबे के ढेर से बाहर निकाला और पी बी एम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि घायल हुए मजदूरों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

राजस्थान का बीकानेर, पाकिस्तान बॉर्डर से लगा शहर है. ये शहर देशनोक के करणी माता मंदिर (चूहे वाला मंदिर) के लिए देशभर में प्रसिद्ध है. वहीं यहां की नमकीन 'बीकानेरी भुजिया' को जीआई टैग भी मिला हुआ है. बीकानेर का जूनागढ़ किला, कई फिल्मों की अहम शूटिंग लोकेशन रहा है, जिसमें कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' का नाम शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement