scorecardresearch
 

राजस्थानः गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के बाद सीकर में नहीं निकलेगी जन आक्रोश यात्रा, BJP ने लिया फैसला

राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के बाद बीजेपी ने अपनी जन आक्रोश यात्रा सीकर में रद्द कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 1 दिसंबर को जयपुर के दशहरा मैदान में जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया था. यह यात्रा राजस्थान के गांव-गांव में जाएगी.

Advertisement
X
जन आक्रोश यात्रा को लेकर वर्कशॉप में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता (फोटो-सोशल मीडिया)
जन आक्रोश यात्रा को लेकर वर्कशॉप में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता (फोटो-सोशल मीडिया)

राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की शनिवार को उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बादबीजेपी ने राजस्थान के सीकर में जन आक्रोश यात्रा रद्द कर दी है. ये फैसला बीजेपी की राज्य इकाई ने मुख्यालय में बैठक करने का फैसला किया है.

Advertisement

गैंगस्टर राजू ठेठ की आनंदपाल गैंग स रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने ली थी. एक फेसबुक आई से रोहित गोदारा ने लिखा था कि बलवीर बानूड़ा और आनंदपाल की मौत का बदला पूरा हुआ.

राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जवाब में बीजेपी की राज्य इकाई ने जन आक्रोश यात्रा निकालने का फैसला लिया है.जन आक्रोश यात्रा सभी 200 निर्वाचन क्षेत्रों में निकाली जाएगी. यह पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी. 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 1 दिसंबर को जयपुर के दशहरा मैदान में जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया था. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में अपना चरण पूरा करने के बाद राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. वहीं बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा में पार्टी के गांव-गांव तक पहुंचने की संभावना है.

Advertisement

उधर, राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा 17 दिसंबर को काला दिवस मनाने की भी योजना बना रही है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement