राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक जंगल में एक लड़के और एक लड़की का शव फांसी के फंदे से लटकता हुए मिला है. दोनों ही नाबालिग हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: गर्ल्स हॉस्टल में तीन दिन से रुके असिस्टेंट डायरेक्टर पर ABVP का हंगामा, कलेक्टर ने मांगा जवाब
अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले के जंगल में एक लड़के और एक लड़की के शव लटके मिले, दोनों नाबालिग हैं. मृतक की पहचान 18 वर्षीय चेतन वरहाट और 14 वर्षीय अति के रूप में हुई है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे.
जानकारी के मुताबिक चेतन 12वीं कक्षा में था, जबकि अति नौवीं कक्षा की छात्रा थी. रामसागड़ा थाने के एसएचओ गोपाल नाथ ने बताया कि उनकी मौत की परिस्थितियों का अभी पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट ने डूंगरपुर मामले में किया बरी
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान के ही एक जिले में एक लड़की और लड़के का शव मिला था.