राजस्थान के धौलपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ससुराल वालों ने 23 वर्षीय विवाहिता नीरज की हत्या कर शव को भूसे में जला दिया. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई.
मृतका के भाई मनोज कुमार ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पांच साल पहले उनकी बहन की शादी कमल किशोर से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और नीरज के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी.
हत्या के बाद विवाहिता को जलाया
गुरुवार को भी नीरज के साथ मारपीट की गई. उसने फोन कर अपने मायके वालों को बुलाया, लेकिन जब वे पहुंचे तो नीरज का शव जलाया जा चुका था. घटना की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया. टीम ने चिता से अस्थियां और अन्य साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, एक चार साल का और दूसरा छह महीने का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है. एएसआई अजय सिंह के अनुसार, नीरज को भूसे के ढेर में रखकर जलाया गया था. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना पर एएसआई अजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ससुराल पक्ष के लोग फरार
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी नीरज की शादी 5 साल पहले नुनहेरा गांव के रहने वाले कमल किशोर के बेटे चरण सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे. गुरुवार को उनकी बेटी ने फोन करके जानकारी दी थी कि ससुराल पक्ष के लोग उसे आज जान से मार देंगे. जब पीहर पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे, तो उन्हें बेटी का शव भूसे के कूप में जला हुआ मिला.