राजस्थान के चूरू जिले (Churu) में सरकारी अस्पताल की महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस घटना से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया और आरोपी नर्सिंग अफसर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, यह मामला चूरू जिले के सरकारी अस्पताल का है. यहां वार्ड बॉय के पद पर तैनात महिला कर्मचारी ने नर्सिंग अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले पीड़िता ने छेड़छाड़ से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: बदलापुर में 3 साल की 2 बच्चियों से छेड़छाड़ के विरोध में गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन घेरा, पुलिस पर पथराव
अस्पताल में भर्ती पीड़िता का इलाज चल रहा है. महिला कर्मचारी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय का काम करती है. पुलिस का कहना है कि अस्पताल में उसके साथ नर्सिंग अधिकारी सुभाष चंद्र सिहाग ने छेड़छाड़ की थी. केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस घटना को लेकर चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर नर्सिंग अधिकारी सुभाष चंद्र सिहाग के खिलाफ 18 अगस्त को दुधवाखारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.