scorecardresearch
 

श्रद्धा हत्याकांड है दुर्घटना, एक कौम को टारगेट बनाकर की जा रही राजनीति: CM अशोक गहलोत

Shradha Murder Case: आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वॉल्कर (27) की बीती 18 मई की शाम को गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए. आरोपी ने शव के टुकड़ों को अपने फ्लैट पर लगभग तीन सप्ताह तक एक बड़े फ्रिज में रखा था.

Advertisement
X
श्रद्धा हत्याकांड पर CM अशोक गहलोत का बयान. (फाइल फोटो)
श्रद्धा हत्याकांड पर CM अशोक गहलोत का बयान. (फाइल फोटो)

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड पर अब राजनीति शुरू हो गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले का एक दुर्घटना करार दिया है. गहलोत ने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड एक दुर्घटना है. इसे नाम दे दिया गया है और जुमले कस दिए गए हैं. सदियों से अंतर धर्म में शादियां होती हैं. यह नई बात तो नहीं है. लेकिन आपने एक कौम और एक धर्म को टारगेट बना दिया है. उसके आधार पर राजनीति हो रही है. 

Advertisement

पता हो कि महाराष्ट्र के रहने वाले आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वॉल्कर (27) की बीती 18 मई की शाम को गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए.

आरोपी ने शव के टुकड़ों को अपने फ्लैट पर लगभग तीन सप्ताह तक एक बड़े फ्रिज में रखा और उन्हें कई दिनों तक दक्षिण दिल्ली के महरौली में तमाम हिस्सों में फेंकता रहा.  

इस केस में ताजा अपडेट के मुताबिक, आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली पुलिस और FSL टीम के साथ डॉक्टरों की टीम तैयारी में जुट गई है. नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी भी होनी है. आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है और अपने बयान बदल रहा है, ऐसे में उसके खिलाफ सबूत जुटाने में नार्को टेस्ट को काफी अहम होगा. 

Advertisement

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस पकड़े गए हत्यारोपी आफताब के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए बारीकी से तहकीकात कर रही है. दिल्ली पुलिस की टीम जंगल-जंगल, कूड़े के ढेर खंगाल रही है.

श्रद्धा का सिर बरामद करने के लिए पुलिस दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव का तालाब भी खाली कराने में जुटी है. दिल्ली पुलिस वो तीन अहम सबूतों की तलाश कर रही है जिसमें श्रद्धा का सिर भी शामिल है और यहीं सबूत आफताब पर शिकंजा कसने के लिए मदद करेंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement