राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट के पन्ने को पढ़ने के विवाद के बीच इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. प्रदेश की जनता के लिए मेगा उत्सव की घोषणा करते हुए गहलोत ने कहा कि उनका बजट रेवड़ी नहीं बल्कि समाज कल्याण की योजना है.
गहलोत ने बजट में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए अन्नपूर्णा खाद्य पैकेज की घोषणा की, जिसमें एक लीटर तेल और एक किलो चीनी-नमक भी शामिल है. बीजेपी दूसरे दलों की सरकारों द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं की घोषणा करने का विरोध करती है, जिसे वो गैर-मेरिटोरियस मानती है. अशोक गहलोत ने अपने बजट में मेगा योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि सामाजिक कल्याण योजनाओं का मतलब लोगों का सशक्तिकरण है, रेवड़ी नहीं.
गहलोत ने गरीबी रेखा से नीचे के 76 लाख परिवारों के लिए एक और योजना की घोषणा की, जिन्हें केवल 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. बजट में 25 दिन अतिरिक्त रोजगार और गरीबों के लिए पेंशन का भी प्रावधान है. इसी प्रकार बजट में प्रत्येक घर के लिए प्रति माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली और राजस्थान में किसानों के लिए 2000 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की गई है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने छात्राओं के लिए 1000 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 3 मेडिकल कॉलेज, मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटर और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फीस समेत कई अन्य परियोजनाओं के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक को रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स के गठन की भी घोषणा की. बजट में राजस्थान के लिए सबसे बड़ा आवंटन चिरंजीवी बीमा योजना द्वारा परिवार के इलाज के लिए 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की घोषणा की गई है.
समाज कल्याण की योजनाएं रेवड़ी नहीं: गहलोत
बजट के बाद जब इंडिया टुडे ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या यह इस साल के अंत में होने वाले चुनावों को देखते हुए ये बजट तैयार किया था. इस पर गहलोत ने जवाब दिया कि यह बजट एक मुफ्त रेवड़ी नहीं है, बल्कि सामाजिक कल्याण योजना है क्योंकि सरकार को हाशिये के वर्ग के बारे में सोचना है और उन्हें सामाजिक कल्याण योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनका पिछला बजट इस साल के अंत तक 90% आवंटित हो चुका है. वह इस साल चुनाव की घोषणा से पहले सफलता की समान दर सुनिश्चित करेंगे.
अडानी पर क्या बोले गहलोत?
हाल ही में चर्चा में आए अडानी के मुद्दे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री से भी सवाल किया गया क्योंकि बाजार में मंदी के बाद कांग्रेस अडानी पर सवाल उठा रही है, लेकिन राजस्थान में आप उनके साथ बैठे हैं. अशोक गहलोत ने जवाब दिया, हमने निवेश शिखर सम्मेलन किया था जहां अंबानी, वेदांत, अडानी समेत कई कारोबारियों ने भाग लिया था और मैं उनके साथ बैठा था. लेकिन जैसा कि हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि उद्योग आएंगे और निवेश होगा, लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति को ही मौका देना गलत होगा.
क्या अशोक गहलोत अब इस बजट की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार मोड में आ जाएंगे? गहलोत का कहना है कि लोगों तक पहुंचने के लिए सुशासन और प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा और वह अब राजस्थान के लोगों के लिए बजट को लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.