scorecardresearch
 

राजस्थान: विधानसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे CM भजनलाल, बोले- एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोडूंगा

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय दंश झेलना पड़ता था. जल जीवन मिशन में कांग्रेस की सरकार के समय में सम्पूर्ण देश में अन्तिम पायदान पर रहने का दंश झेलना पड़ता था. केन्द्रीय बजट में प्रधानमंत्री मोदी ने JJM की अवधि बढ़ाकर मार्च, 2028 तक कर दी है. यह है हमारी डबल इंजन सरकार की शक्ति.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा (फाइल फोटो)
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा (फाइल फोटो)

राजस्थान विधानसभा में टेलीफोन टेपिंग पर दिन भर चले हंगामे के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. हंगामे के बीच बोलते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस लुटेरों की पार्टी है, जो एक गरीब किसान के बेटे को बोलने नहीं देना चाहती है. कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति की वजह से दलित नेता को कांग्रेस पार्टी बोलने का मौका नहीं दे रही है. दो घंटे तक बोलते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं गांव से आया हूं और सरपंच से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा हूं. कहां-कहां किसने भ्रष्टाचार किया है, सब जानता हूं और एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोडूंगा. 

Advertisement

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय दंश झेलना पड़ता था. जल जीवन मिशन में कांग्रेस की सरकार के समय में सम्पूर्ण देश में अन्तिम पायदान पर रहने का दंश झेलना पड़ता था. केन्द्रीय बजट में प्रधानमंत्री मोदी ने JJM की अवधि बढ़ाकर मार्च, 2028 तक कर दी है. यह है हमारी डबल इंजन सरकार की शक्ति. केन्द्रीय टैक्स में राज्य की हिस्सा राशि को भी 75 हजार 156 करोड़ रुपये में 14 प्रतिशत से अधिक वृद्धि करते हुए वर्ष 2025-26 के लिए 85 हजार 716 करोड़ रुपये कर दिया गया है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद, जिन्होंने आम बजट 2025-26 में ऐतिहासिक घोषणाएं करके बसंती मौसम को और गुलाबी कर दिया. राजस्थान में 77 लाख से अधिक अन्नदाताओं / किसानों के लिए केसीसी की सीमा को 3 लाख से बढाकर 5 लाख किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से सीधी जुड़ी हुई योजना की घोषणाओं के केवल ढोल पीटे और हकीकत में आमजन की भावनाओं से खिलवाड़ किया. हमने पिछली सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का तार्किक विश्लेषण करते हुए उन योजनाओं की कमी को दूर कर परिष्कृत रूप में लागू किया. हमने स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाया. कांग्रेस सरकार ने हमारी अन्नपूर्णा रसोई योजना का नाम इन्दिरा गांधी रसोई योजना कर दिया था. गत सरकार ने आपस में ही एक दूसरे को ’निकम्मा एवं नाकारा’ साबित करने में समय नष्ट कर प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया. कोविड जैसी महामारी के समय भी यह लोग महीनों तक होटलों में छिपकर आराम कर रहे थे. इन्हें आमजन की कभी कोई चिन्ता ही नहीं रही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ERCP को आगे बढ़ाने की बजाय सिर्फ राजनीति की है. इस परियोजना के दो महत्त्वपूर्ण कार्य नवनेरा बैराज एवं ईसरदा बांध का कार्य हमारी ही पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रारम्भ किया गया था. ईआरसीपी का नाम हमने राम जल सेतु लिंक परियोजना किया है, इस पर भी प्रतिपक्ष को निश्चित ही पीडा होगी. भारत सरकार ’नदी अन्तरयोजन परियोजना को राष्ट्रीय महत्त्व का मानती है. शेखावाटी में यमुना का पानी के समझौते को रद्द करने के कांग्रेस के मंसूबों को हरियाणा की जनता ने सफल नहीं होने दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement