राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार की सुबह शहर के जगतपुरा इलाके में वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई. मैराथन 'रन फॉर जीरो हंगर' थीम के तहत आयोजित की गई थी और इस कार्यक्रम में 12,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.
शर्मा ने कहा कि राज्य के युवाओं को राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए और स्वस्थ और उत्साहित रहना चाहिए. इस मौके पर वेदांता की गैर-कार्यकारी निदेशक और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, "मैराथन सकारात्मक बदलावों की दिशा में दौड़ने के लिए समुदायों के एक साथ आने की शक्ति का प्रमाण है. यह खेल उत्कृष्टता के उत्सव से कहीं अधिक है."
उन्होंने कहा, 'वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन में उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ, हम अपने नंद घरों के माध्यम से बच्चों को लाखों पौष्टिक भोजन परोसने के लिए प्रतिबद्ध हैं'
बता दें कि अभी हाल में राजस्थान में नई सरकार का गठन हुआ है और चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है. भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनते ही प्रशासन भरतपुर में उनके निजी मकान के चारों तरफ टूटी सड़कों को ठीक करने और गंदगी को साफ करने में जुटा हुआ है.
जिला प्रशासन उनके निजी मकान वाले क्षेत्र में साफ सफाई और सड़कों को दुरुस्त कर रहा है. इसके अलावा नगर निगम द्वारा आवास के बाहर मुख्यमंत्री निजी आवास का बोर्ड भी लगाया जाएगा. घर के सामने पानी की लाइन लीकेज थी जिसे जल बोर्ड ने ठीक कर दिया है.