राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है. पार्टी ने शुक्रवार को संगठन में नगर निकाय लेकर ब्लॉक स्तर तक पर पदाधिकारी नियुक्त किए हैं. संगठन में नई नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से इंतजार था. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है.
डोटासरा ने ट्वीट किया और लिखा- राजस्थान कांग्रेस के 11 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस जिम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे.
इन 11 ब्लॉक में बनाए गए अध्यक्ष
जिन 11 ब्लॉक में अध्यक्ष बनाए गए हैं, उनमें अलवर जिले के राजगढ़ रैनी में शिव शंकर, हनुमानगढ़ जिले के भाद्रा सिटी में रविंद्र मोटसरा, भाद्रा ग्रामीण में राजेश्वरी देवी शमशेर सिंह गिरी, झालावाड़ जिले के झालरापतन में इम्तियान खान, पैडवा में पुरीलाल दांगी, जोधपुर के बाप में केसुराम मेघवाल, फलोदी में इलाम्दीन मेहर, हाउसिंग बोर्ड में परमसुख पुरोहित, सूरसागर में त्रिलोक मेहरा, कोटा के रामगंज मंडी A में शराफत मेव, रामगंज मंडी B में अजित प्रकाश को जिम्मेदारी दी गई है.
10 नगर निकाय में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त
नगर निगम अजमेर में द्रौपदी कोली, नगर परिषद भीलवाड़ा में धर्मेंद्र पारीक, नगर परिषद कपासन में कन्या देवी सोनी, नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) में राजीव चौधरी, नगर पालिका बगरू में नितिन कुमार भारद्वाज, नगर निगम जोधपुर (दक्षिण) में गणपत सिंह चौहान, नगर पालिका ईटावा में रामेश्वर सुमन, नगर पालिका मुंडावा में ओमप्रकाश, नगर पालिका जैतारण में दिलीप चौहान, नगर परिषद गंगापुर सिटी में आकिब खान को जिम्मेदारी दी गई.
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए
अजमेर के सावर में कन्हैयालाला माली, बारां में गौरव शर्मा, बारां के छाबड़ा में हरिश माहेश्वरी, बारां के मांगरौल में डॉ. इजहार खान, बारां के सोरखंड खुर्द में ललित गालव, चित्तौड़गढ़ के बेंगु शहर में ललित बैरागी, चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में सुरेश रोहलन, चूरू में लीलाधर चूलेट, चूरू के रतननगर में असलम खान अखाण, डूंगरपुर के सांगवाड़ा में ललित कुमार पांचाल, श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में मेघराज खत्री, श्रीगंगानगर के करणपुर में कृष्णलाल, श्रीगंगानगर के केसरसिंहपुर में संजय कुमार, श्रीगंगानगर के पदमपुर में हनुमान प्रसाद, झालावाड़ के अकलेरा में सलीम मंसूरी, कोटा के सांगोद में मनोज कुमार सुवालका, नागौर के डीडवाना में रामपाल प्रजापत, नागौर के लाडनूं में आमीन खान को जिम्मेदारी दी गई.