scorecardresearch
 

'राजस्थान का खनिज मंत्री ही सबसे बड़ा माफिया...' CM अशोक गहलोत को कांग्रेस विधायक ने ही घेरा

Rajasthan News: अवैध खनन को लेकर संत के आत्मदाह के प्रयास के बाद राजस्थान में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. CM गहलोत की सरकार को अब कांग्रेस MLA भरत सिंह कुंदनपुर ने आड़े हाथों ले लिया है.

Advertisement
X
अवैध खनन को लेकर कांग्रेस MLA ने अपनी सरकार को घेरा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अवैध खनन को लेकर कांग्रेस MLA ने अपनी सरकार को घेरा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खनिज मंत्री ही सबसे बड़ा खनन माफिया: कांग्रेस MLA
  • साधु के आत्मदाह की कोशिश करने पर घिरी सरकार

राजस्थान के भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ एक साधु ने आत्मदाह की कोशिश की तो सियासी हंगामा खड़ा हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दे दिए हैं. अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के ही पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक भरत सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

Advertisement

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए कहा, राजस्थान का सबसे बड़ा खनन माफिया राजस्थान का खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ही है. कोटा के सांगोद से विधायक ने कहावत में कहा, 'कोख में छोरा और शहर में ढिंढोरा.' यानी राजस्थान का सबसे बड़ा खान माफिया खान मंत्री प्रमोद जैन भाया बैठा है और कलेक्टर, एसपी को खान माफ़ियों के खिलाफ कार्रवाइ के निर्देश दे रहे हो. 

कांग्रेस विधायक अपने आरोपों में कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को चुन-चुन कर पदस्थ किया जाता है. इसके बारे में आपको कई बार पत्र लिख दिया, मगर कार्रवाई नहीं करते हो. भरत सिंह ने कहा कि 501 दिन से साधु धरने पर बैठे हैं और सरकार में कोई सुनने वाला नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें खुद को आग लगाना पड़ गई.

Advertisement

गौरतलब है कि पहले भी कई बार विधायक भरत सिंह   खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कई पत्र लिख चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement