scorecardresearch
 

रील बनाने खुली जीप से निकला राजस्थान के डिप्टी सीएम का बेटा, आगे-पीछे पुलिस एस्कॉर्ट, Video वायरल

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे आशु बैरवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुली जीप में अपने दोस्तों के साथ रील बनाते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि उनके आगे-पीछे पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ियां चल रही हैं. ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बने इस वीडियो ने वीवीआईपी प्रोटोकॉल के दुरुपयोग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
X
पुलिस एस्कॉर्ट के साथ खुली जीप में बनाई रील. (Video Grab)
पुलिस एस्कॉर्ट के साथ खुली जीप में बनाई रील. (Video Grab)

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Deputy CM Premchand Bairwa) के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डिप्टी सीएम का बेटा आशु बैरवा टशन में खुले हुड की जीप दौड़ाता दिख रहा है. जीप के आगे-पीछे पुलिस एस्कॉर्ट करते हुए नजर आ रही है.

Advertisement

आशु बैरवा के साथ तीन अन्य युवक भी हैं, जिसमें से एक का नाम कार्तिकेय भारद्वाज बताया जा रहा है. कार्तिकेय कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा है, जिन्होंने वर्तमान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने सांगानेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि मौज-मस्ती और रीलबाजी के लिए नेताओं के इन बेटों को पुलिस एस्कॉर्ट किस वजह से मिला, यह बात समझ से परे है.

यहां देखें Video

वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के पास परिवहन विभाग का भी चार्ज है, लेकिन उनके ही बेटे हाथ छोड़कर गाड़ी चला कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Noida: हाथ में पिस्टल... चलती कार और बाइक से स्टंटबाजी, पुलिस ने काटा 26 हजार रुपये का चालान

वायरल वीडियो में चार लड़के खुली जीप में सवार हैं, जो बरसात के मौसम में भीगते हुए एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे-पीछे पुलिस की गाड़ी चल रही है, जो कभी जीप के आगे तो कभी पीछे दौड़ती नजर आ रही है. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, यह स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

दावा किया जा रहा है कि जीप चलाने वाला युवक उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का बेटा है और दूसरी साइड कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा बैठा है. जो गाड़ी डिप्टी सीएम का बेटा ड्राइव कर रहा है, वो कांग्रेस नेता के बेटे की है. यह वीडियो भी कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भारद्वाज के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसकी टैगलाइन में 'राजनीति हो या सड़क, हम हर जगह अपनी चाल चलते हैं' लिखा है.

वो अभी बच्चा है, मैं अपने बच्चे को दोष नहीं देता हूंः प्रेमचंद बैरवा

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मेरा बच्चा अभी बच्चा है. आपस में दोस्त थे. पीएम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझे डिप्टी सीएम बनाया. अगर कोई अमीर आदमी ने मेरे बेटे को बड़ी गाड़ी में बैठाया तो कम से कम मेरे बेटे ने कोई अच्छी गाड़ी तो देखी. मैं तो धन्यवाद देता हूं कि मेरे बच्चे को भी लोग पूछने लगे हैं. पुलिस की सिक्योरिटी के लिए पुलिस की गाड़ी पीछे चल रही थी. मैं अपने बच्चे को दोष नहीं देता हूं.

Live TV

Advertisement
Advertisement