राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. उनका कहना है कि पहले योग करने वालों को पोंगापंती जैसा समझा जाता था. पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को योगमय कर दिया है.
राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले योग करने वालों को पोंगापंती जैसा समझा जाता था. पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को योगमय कर दिया है. मदन दिलावर ने ये बातें नीट परीक्षा में कथित धांधलियों को लेकर लग रहे आरोपों के बारे में पूछे जाने के जवाब में कहीं हैं.
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आपत्तिजनक बातें कहीं हो. इससे पहले भी कई बार विवादस्पद बयान दे चुके हैं.कुछ समय पहले ही शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर सख्ती दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि स्कूलों में ड्रेस कोड निश्चित है, उसे ही पहन कर आना है. जो इन आदेशों को नहीं मानेगा तो सरकार को आदेश मनवाने भी आते हैं.
कौन हैं मदन दिलावर
मदन दिलावर राजस्थान की रामगंजमंडी विधानसभा सीट से विधायक है. उन्होंने साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र राजोरिया को हार था. इसके बाद उन्हें भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इस वक्त उनके पास स्कूल एजुकेशन, पंचायती राज और संस्कृत शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है. बता दें कि 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में वह पहली बार रामगंज मंडी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए विधायक बने थे.