scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: उदयपुर सीट से बीजेपी किसे देगी टिकट? गुलाबचंद कटारिया के सियासी उत्तराधिकारी को लेकर ये नाम चल रहे आगे

इस सीट पर कटारिया के जाने के बाद सर्वमान्य नेता बनने की होड़ है. कटारिया के करीबी प्रमोद सामर और पारस सिंघवी में पावर सेन्टर बनकर हर राजनीतिक निर्णय में दखलअंदाजी और कटारिया की तरह सर्वेसर्वा बनने की कोशिश है तो कटारिया की बेटी के देवर (समधी के बेटे) अतुल चंडालिया भी बतौर परिवार का सदस्य पेशकरते हुए अपनी सियासत आगे बढ़ाने की कोशिश में है.

Advertisement
X
बीजेपी के दिग्गज नेता गुलाबचंद कटारिया (फाइल फोटो)
बीजेपी के दिग्गज नेता गुलाबचंद कटारिया (फाइल फोटो)

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मेवाड़ में गुलाबचंद कटारिया के सक्रिय राजनीति में नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा चर्चा उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर हो रही है. आम से लेकर खास तक यही चर्चा है कि कटारिया की पिछले 4 चुनावों में सियासी ठिकाना रही उदयपुर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी किसको मौका देगी? इस पर कई नेताओं की दावेदारी की चर्चाएं चल रही हैं.

Advertisement

स्थानीय दावेदारों में रविन्द्र श्रीमाली, पारस सिंघवी, रजनी डांगी और प्रमोद सामर के नाम शामिल हैं. वहीं बीतें कुछ दिनों में इस सीट के लिए एक नया नाम धर्मनारायण जोशी का भी जुड़ गया है. जोशी फिलहाल मावली से विधायक हैं. वे एंटी इनकम बेंसी के चलते मावली को छोड़कर उदयपुर शहर से टिकिट पाने के पूरे प्रयास में हैं. जोशी कुछ दिन पहले तक मावली से टिकट चाहते थे, लेकिन मावली में ज्यादा विरोध के बाद उदयपुर शहर में अपनी शिफ्टिंग चाहते हैं. 

दरअसल, जोशी ओम माथुर के करीबी माने जाते हैं. वैसे जोशी का विरोध उदयपुर में भी कम नहीं है. उधर, शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली और डिप्टी मेयर पारस सिंघवी का भी दावा मजबूत माना जा रहा है. वहीं रजनी डांगी और प्रमोद सामर भी टिकट पाने की जोर आजमाइश कर रहे हैं. 

Advertisement

सर्वमान्य नेता बनने की होड़

इस सीट पर कटारिया के जाने के बाद सर्वमान्य नेता बनने की होड़ है. कटारिया के करीबी प्रमोद सामर और पारस सिंघवी में पावर सेन्टर बनकर हर राजनीतिक निर्णय में दखलअंदाजी और कटारिया की तरह सर्वेसर्वा बनने की कोशिश है तो कटारिया की बेटी के देवर (समधी के बेटे) अतुल चंडालिया भी बतौर परिवार का सदस्य पेशकरते हुए अपनी सियासत आगे बढ़ाने की कोशिश में है. इन सभी नामों के बीच सभापति और युआईटी चैयरमैन रह चुके रविन्द्र श्रीमाली की ईमानदारी छवि, लोकप्रियता और आम कार्यकर्ताओं में स्वीकार्यता सर्वाधिक होने से उनका नाम भी दावेदारों में सबसे प्रबल है.

सीपी जोशी की भी हो रही पैरवी

बता दें कि कुल 244,879 मतदाताओं की इस अनारक्षित सीट पर ब्राह्मण या जैन समाज के प्रतिनिधित्व के दावे के बीच पार्टी का एक धड़ा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को भी यहां से मैदान में उतारने की पैरवी कर रहा है. ऐसे में सीपी जोशी के उदयपुर शहर या मावली से मैदान में उतरने की चर्चा है. हालांकि सूत्रों की मानें तो जोशी फिलहाल विधानसभा चुनाव लड़ने के बजाय चित्तौड़गढ़ के लोकसभा सांसद रहते हुए पूरे राज्य में बीजेपी को जिताने का लक्ष्य रखते हुए चल रहे हैं. 

गुलाबचंद कटारिया के परिवार से नहीं होगा कोई उत्तराधिकारी

Advertisement

इसके अलावा मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के नाम को लेकर भी चर्चा है. हालांकि उनकी स्थानीय राजपूत ठिकानों में और स्थानीय कार्यकर्ताओ में स्वीकार्यता बेहद कम होने से पार्टी द्वारा उन्हें मैदान में उतारने की संभावना काफी कम है. उधर, गुलाबचंद कटारिया के परिवार से भी सीधे तौर पर कोई सदस्य या रिश्तेदार राजनीति में नहीं है, ऐसे में उनके परिवार से कोई राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं है.

राज्यपाल बनाए गए हैं कटारिया

गौरतलब है कि राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को असम का नया राज्यपाल बनाया गया है. नौ बार के विधायक और राजस्थान बीजेपी की सियासत में नंबर दो की पोजिशन रखने वाले गुलाब चंद कटारिया को विधानसभा चुनाव से ठीक छह महीने पहले राज्यपाल बना दिया गया. इसके बाद उनकी उदयपुर सीट से अब दूसरे उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement