scorecardresearch
 

राजस्थान: सड़क पर गिरा था हाई-टेंशन तार, गुजर रही बाइक में दौड़ गया करंट, 3 की जलकर मौत

राजस्थान के नागौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. उनकी बाइक सड़क पर पड़े टूटे हुए हाई-टेंशन तार के संपर्क में आ गई.

Advertisement
X
ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है
ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है

राजस्थान के नागौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. उनकी बाइक सड़क पर पड़े टूटे हुए हाई-टेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिससे करंट लगने से बाइक में आग लग गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

कब और कैसे हुआ हादसा?
यह घटना खींवसर के मुंडियाड़-कड़लू रोड पर हुई. मृतकों की पहचान पिथाराम देवासी, कालूराम देवासी और जेठाराम देवासी के रूप में हुई है. तीनों कड़लू गांव जा रहे थे, तभी सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए. बाइक जैसे ही तार के संपर्क में आई, उसमें तेज करंट दौड़ गया और देखते ही देखते बाइक जलकर राख हो गई.

स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद की गई. लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

15 लाख मुआवजे की मांग
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को 15-15 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद बिजली लाइनों का सही रखरखाव नहीं कर रही, जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.

Advertisement

इसके अलावा, बेनीवाल ने अजमेर डिस्कॉम के सहायक इंजीनियर (ओ एंड एम), मुण्डवा को निलंबित करने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल, प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और स्थानीय लोगों की मांग पर विचार किया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement