थाना सलूंबर पुलिस ने गांव में कांच के मंदिर और फूल बेचने के बहाने लोगों से पहचान कर नकली सोने के आभूषण को असली बताकर ठगी करने वाले अभियुक्त नरेश उर्फ नरसाराम को गिरफ्तार कर लिया. वह बावरी निवासी भीमपुरा थाना रामसीन जिला जालौर का रहने वाला है.
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि आरोपी नरेश को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है. थानाधिकारी सलूंबर लीलाधर की टीम द्वारा इसे बस्सी गांव से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी अपने समाज के लोगों के साथ शहरों एवं कस्बों से दूर सुनसान जगह पर डेरा लगाकर रहता है.
इसके गिरोह के लोग शहरों और कस्बों में कांच के मंदिर और फूल बेचने का काम करते हैं. इसकी आड़ में लोगों से जान पहचान कर उन्हें सोने के आभूषण सस्ते दामों में बेचने का लालच देकर दूर सुनसान जगह पर बुलाकर नकली जेवरात देकर रुपए लेकर डेरों सहित गायब हो जाते हैं. इनका अधिकतर कार्यक्षेत्र सूरत, गुजरात व मुंबई है.