अलवर में एक महिला को कुछ लोगों ने बेहोश कर बंधक बना लिया. फिर उसे दिल्ली ले जाकर दो दिन तक अलग-अलग जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपियों ने महिला की अश्लील फोटो और वीडियो ले ली. महिला आरोपियों की धमकी की वजह से चुप रही. मामले का खुलासा तब हुआ, जब दो महीने बाद पीड़िता की कुछ अश्लील फोटो वायरल हुई. तब महिला ने परिजनों को आपबीती बताई. फिर परिवार वालों ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़िता अलवर के एक गांव की रहने वाली है. उसने थाने में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार 27 फरवरी 2024 को सुबह करीब 10 बजे वो डॉक्टर को दिखाने के लिए राजगढ़ आई थी. वहां डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचने से पहले ही उसे उसके ससुराल के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ उसके दो अन्य लोग मिले.
इलाज करवाने का बहाना बना महिला को ले गए साथ
उन लोगों ने महिला से कहा कि राजगढ़ में अच्छा डॉक्टर नहीं है. तुम अलवर में दिखाओ. इसके बाद तीनों ने पीड़िता को कार में बैठा लिया और कहा कि तुम्हे अलवर दिखाकर वापस घर छोड़ देंगे. महिला उन लोगों की गाड़ी में बैठ गई. आरोपियों ने उसे रास्ते में कोल्ड ड्रिंक पिलाई. इसके बाद महिला को कोई होश नहीं रहा.
कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर किया बेहोश
पुलिस के अनुसार जब महिला को होश आया तो उसने अपने आपको दिल्ली में पाया. उन लोगों ने महिला को बंधक बनाकर अपनी रिश्तेदारी में ले गए. वहां उन्होंने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसे बंधक बनाकर रखा. अगले दिन आरोपी पीड़िता को बाइक पर बैठाकर दूसरी रिश्तेदारी में ले गए. वहां भी एक रात रुके. उसके बाद आरोपी पीड़िता को उसके घर के पास छोड़कर चले गए.
दिल्ली ले जाकर किया गैंगरेप
इसी बीच पीड़िता के पति ने 27 फरवरी 2024 को राजगढ़ थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जब इसकी जानकारी आरोपियों को हुई. तो उन्होंने घटना की जानकारी किसी को देने पर पति व बच्चो को जान से मारने और अश्लील वीडियो व फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी. इस कारण महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया. सिर्फ अपने पति को घटना की जानकारी दी थी, लेकिन लोकलाज के डर से सब लोक चुप रहे.
सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो डालने की दी थी धमकी
अभी कुछ दिन पहले आरोपियों ने शायद कुछ फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी. इसके बाद उसके अन्य रिश्तेदारों ने इस बारे में जब पूछताछ किया तो मामले का खुलासा हुआ. इतने दिनों तक पति भी चुप था. जब उसे और ज्यादा बदनामी का डर सताने लगा, तब जाकर मामले की लिखित शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपियों के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई है. साथ ही उसका 164 का बयान भी दर्ज करा लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.