राजस्थान सरकार ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को आवंटित सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मीणा ने खुद सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से बंगला नंबर 3, हॉस्पिटल रोड का आवंटन रद्द करने का अनुरोध किया था. यह बंगला उन्हें फरवरी 2023 में आवंटित किया गया था, लेकिन उन्होंने अब तक इसका कब्जा नहीं लिया था.
सरकार से नाराज चल रहे हैं मीणा
मीणा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से नाराज चल रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के बाद, जब पार्टी को उनकी उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले, तो उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है.
स्वास्थ्य कारणों से विधानसभा सत्र में नहीं पहुंचे
मीणा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अब तक विधानसभा सत्र में भाग नहीं लिया है. उन्होंने राज्य सरकार पर फोन टैपिंग का भी आरोप लगाया है, जिसे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने विधानसभा में खारिज कर दिया.
किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में उनका फोन टैप करने का दावा किया था. उन्होंने सांचौर में एक कार्यक्रम में कहा था, 'मैं अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है और सीआईडी मेरा पीछा कर रही है.'
मीणा ने कहा, 'मुझे (पार्टी से) एक नोटिस मिला. मैंने उनसे कहा कि जब मैं पहले विरोध करता था, तो पिछली सरकार के दौरान अधिकारी मेरी निगरानी करते थे. वे ट्रैक करते थे कि मैं कहां जा रहा हूं, क्या कर रहा हूं और किस आंदोलन में भाग ले रहा हूं. वे मेरा फोन टैप करते थे. मैंने हमेशा कहा है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है और सीआईडी मेरा पीछा कर रही है.'
उन्होंने कहा, 'वही अधिकारी अभी भी अपने पदों पर हैं. जो लोग मेरे फोन को टैप करते थे और मेरा पीछा करते थे, वे अभी भी वहीं हैं. मैंने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब यह बंद हो जाना चाहिए.' मीणा ने दोहराया कि मेरा फोन अभी भी टैप किया जा रहा है और 'सीआईडी अभी भी मेरा पीछा कर रही है'.