scorecardresearch
 

राजस्थान: हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर, 5 लोगों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ के मेगा हाईवे पर बिसरासर गांव में कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक शख्स को बीकानेर के पल्लू अस्पताल रेफर किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

राजस्थान के हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां कार और ट्रक की टक्कर के बाद 5 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बीकानेर के एक अस्पताल रेफर किया गया है.  

Advertisement

हनुमानगढ़ के मेगा हाईवे पर बिसरासर गांव में कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक शख्स को बीकानेर के पल्लू अस्पताल रेफर किया गया है. देर रात हुई इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. ये हादसा कैसे हुआ और कार सवार लोग कहां से आ रहे थे, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. पल्लू थाना पुलिस इस बारे में जांच कर रही है. 

बीते शनिवार को गुजरात में हुआ था भीषण सड़क हादसा

ऐसा ही एक हादसा बीते शनिवार को गुजरात के नवसारी जिले में हुआ था. नेशनल हाईवे पर एक फॉर्च्यूनर कार और लग्जरी बस की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया था और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया.  

Advertisement

अहमदाबाद से वलसाड जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक, लग्जरी बस अहमदाबाद में स्वामीनारायण संप्रदाय के शताब्दी महोत्सव में शामिल श्रद्धालुओं को लेकर वलसाड जा रही थी. बताया जाता है कि बस नेशनल हाईवे पर नवसारी जिले के वेसमा गांव के समीप ही पहुंची थी कि सामने से आ रही फॉर्च्यूनर कार से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर कार के परखच्चे उड़ गए और बस का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
 

(इनपुट- गुलाम नबी)

Advertisement
Advertisement