राजस्थान में गुरुवार को भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश से जुड़ी घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि अलग-अलग घटनाओं में 3 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोगों को रेस्क्यू किया गया. SHO ईश्वर चंद्र पारीक ने बताया कि जयपुर में ब्रह्मपुरी इलाके में एक युवक तालाब में डूब गया. उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब शाहिद (20) अपने दोस्तों के साथ हथनी कुंड में नहाने गया था. सूचना मिलने पर पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल मौके पर पहुंचे और करीब 30 मिनट तक चले बचाव अभियान के बाद शव को तालाब से निकाला गया.
वहीं, अजमेर के मांगलियावास इलाके में बिजली गिरने से 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई. एसएचओ सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कमला देवी अर्जुनपुरा जागीर गांव में खेतों में काम कर रही थी, तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि बूंदी में देईखेड़ा थाने के एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को ले जा रही पुलिस जीप तेज बहाव में बह गई. इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, जीप में सवार देईखेड़ा SHO अजीत सिंह ने बताया कि वह 2 कांस्टेबलों के साथ पुलिस केस के सिलसिले में डॉक्टर के पास जा रहे थे, तभी तेज बहाव में पुलिस की जीप बह गई. उन्होंने बताया कि वह और दोनों कांस्टेबल सुरक्षित हैं.
इस बीच ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में तेज बहाव में तीन लोग बह गए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बचा लिया. इसी तरह अजमेर के पीसांगन क्षेत्र में 2 युवक नदी में बह गए, जिन्हें बचा लिया गया. जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में गुरुवार शाम तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 17 अगस्त से राज्य में भारी बारिश की संभावना है. राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में अभी भी सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है, जिसके कारण शुक्रवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में जयपुर में 150 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान के सांजू (नागौर) में 107 मिमी बारिश दर्ज की गई. गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक बारां के अंता में 56 मिमी, अलवर में 32.2 मिमी, सीकर में 28 मिमी, जोधपुर में 20.6 मिमी, भीलवाड़ा में 18 मिमी और करौली में 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.