scorecardresearch
 

जयपुर: मामूली बहस में भड़के दोस्त, पेट्रोल छिड़कर एक को जिंदा जलाया

जयपुर में दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी में एक युवक को जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सरेआम युवक को जलता देख लोग बचाने के लिए आए लेकिन अस्पताल ले जाते हुए शख्स की मौत हो गई.

Advertisement
X
मामूली बहस में भड़के दोस्त, पेट्रोल छिड़कर एक को जिंदा जलाया (सांकेतिक तस्वीर))
मामूली बहस में भड़के दोस्त, पेट्रोल छिड़कर एक को जिंदा जलाया (सांकेतिक तस्वीर))

राजस्थान के जयपुर में दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी में एक युवक को जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के बगरुथाना इलाके के रामसिंहपुरा ग्राम में गुरुवार रात करीब 7 बजे बेगस बोराज रोड पर स्थित एक आवासीय कॉलोनी में सुनसान जगह पर बैठे युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. झगड़ा इतना बढ़ा कि एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया.

Advertisement

आसपास के लोगों ने जब अचानक आग की लपटों में चिखते हुए इंसान को देखा तो आग बुझाने की कोशिश की और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची मगर तब तक युवक बहुत ज्यादा जल चुका था. युवक को एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को डीसीपी अमित बुडानिया, बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा,थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी ली और एएफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए.

मृतक युवक के पिता मोहर सिंह गुर्जर ने हिम्मतपुरा बेगस के बगरू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि गुरुवार दोहपर करीब 1 बजे मेरे बेटे राकेश गुर्जर के दोस्त मनोज कुमावत व हरिमोहन मीणा आए. वे राकेश को अपने साथ ले गये. फिर शाम करीब 7-8 बजे मुझे सूचना मिली कि मेरे बेटे को पट्रोल डालकर आग लगा दी गई है. उसे बगरू अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement

मोहर सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि राकेश के एक साथी ने वीडियो बनाया था, जिसमें मरने से पहले राकेश कह रहा था कि कि मुझे मनोज कुमावत व हरिमोहन मीणा ने तेल डालकर जला दिया है. 

पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर ही है. आरोपियों की गिरफ़्तारी की कोशिश हो रही है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कोई भी जानकारी देने में असमर्थता जता रही है. पुलिस ने मृतक युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement