scorecardresearch
 

शराब पार्टी में पैसों को लेकर हुई बहस तो बॉयफ्रेंड ले ली जान, लिव-इन रिलेशनशिप में थी महिला

जयपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला को एक शराब पार्टी के बाद उसके ही पार्टनर ने मार डाला. उसने महिला का मुंह बंद कर, गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. दोनों में पैसों को लेकर विवाद हुआ था.

Advertisement
X
v
v

राजस्थान के जयपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला को एक शराब पार्टी के बाद उसके ही पार्टनर ने मार डाला. उसने महिला का मुंह बंद कर, गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में हत्यारे पार्टनर को गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Advertisement

पैसों के लेकर हुआ झगड़ा

पुलिस के मुताबिक लिव- इन -रिलेशनशिप में रहने वाले मनीष और कविता दोनों शराब पीने का शौक रखते थे. रविवार रात को दोनों ने घर पर शराब की पार्टी की. शराब पार्टी के दौरान दोनों में पैसे की बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया. नशे में पहले मनीष ने कविता को थप्पड़ जड़ दिया तो फिर कविता ने भी मनीष को थप्पड़ जड़ दिया. गुस्साकर कविता ने बेड पर सो रहे अपने बेटे को भी गिरा दिया. इससे चिढ़े मनीष ने कविता का गला पकड़ लिया. कविता चिल्लाने लगी तो मनीष ने उसका मुंह बंद कर दिया और दम घुटने से कविता की मौत हो गई.

हत्या के बाद कविता के पिता को किया फोन

शराब पीए होने के कारण जब कविता के मुंह से झाग निकलने लगा तो मनीष ने कविता की तबीयत खराब होने का हवाला देकर उसके पिता को फोन किया. मनीष ने कहा कि कविता ने जहर खा लिया है. जब कविता के पिता रमेश चंद, मनीष के घर पहुंचे तो कविता घर में मृत अवस्था में पड़ी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं कड़ाई से पूछताछ के बाद मनीष ने जुर्म कबूल किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पति को छोड़ 4 साल से मनीष के साथ रह रही थी कविता

गांधीनगर पुलिस एसएचओ राजकुमार मीना ने बताया कि प्रेमिका की हत्या के मामले में पुलिस ने झालाना डूंगरी, गांधीनगर निवासी 32 साल के मनीष निरवान को गिरफ्तार किया है. वो अपने घर के नीचे ही किराना की दुकान चलाता था. दौसा के बसवा की निवासी शादीशुदा 30 साल की कविता बैरवा अपने पहले पति को छोड़कर अपने 3 बच्चों के साथ पिछले 4 सालों से मनीष के साथ लिव - इन - रिलेशनशिप में रह रही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement