राजस्थान के जालोर से अजीब मामला सामने आया है. यहां लव मैरिज को लेकर इतना बवाल मचा कि गांव में प्रेम विवाह करने वाले कपल और उनके परिवार को बायकॉट कर दिया गया. दरअसल, यहां भीनमाल क्षेत्र के भागल भीम गांव की पिंका कुमारी ने श्रवण कुमार से 20 दिसंबर 2024 को आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था. समाज के पंच इस विवाह से नाराज हो गए उन्होंने पंचायत में फरमान सुनाते हुए दंपती, उनके परिवार और नासोली (पादरा) के परिवार ओर समाज के लोगों को बहिष्कृत कर दिया.
पीड़िता पिंका कुमारी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. शिकायत में पीड़िता ने कहा कि समाज के पंचों ने यह घोषणा की है कि कोई भी व्यक्ति उनके परिवार से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखेगा. यदि कोई उनका साथ देगा तो उसे भी समाज से बाहर कर दिया जाएगा. पिंका ने आरोप लगाया कि समाज में वापस शामिल होने के लिए उनपर 12 लाख रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है और इसे नहीं देने पर जीवनभर बहिष्कृत रखने की धमकी दी गई है.
पिंका कुमारी ने आरोप लगाया कि पंचगण लगातार धमकियां दिलवा रहे हैं. उनके परिवार को सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है. शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों में शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इससे उनका जीवन मुश्किल हो गया है. पीड़िता पिंका ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है कि पंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें इस सामाजिक प्रताड़ना से मुक्त करें.
भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि श्रवण कुमार ने 5 फरवरी को एक लिखित रिपोर्ट देकर पांच पंचों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया था जिसमें उन्हें बहिष्कृत करने वाले पंचों का अनुसंधान कर चालान न्यायालय मे पेश कर दिया था. अब पिंका ने फिर से रिपोर्ट दी है लेकिन पुलिस ने पहले से ही उक्त पंचो का चालान कर दिया है.
Input: नरेश खिलर