scorecardresearch
 

पीटकर कुल्हाड़ी से काटा, फिर कार से रौंदा... लव मैरिज कर चुके दोस्त के परिवार को समझाने गया था शख्स

राजस्थान के झुंझुनू में डरा देने वाला मामला सामने आया है . यहां लव मैरिज को लेकर हुए विवाद में उसके घरवालों से समझौता कराने गए दोस्त पर भयंकर हमला हुआ और उसकी जान ले ली गई. लड़के के परिवार वालों ने उसके दोस्त को पहले पीटकर कुल्हाड़ी से काटा और फिर कार से रौंद दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (AI Images)
सांकेतिक तस्वीर (AI Images)

राजस्थान के झुंझुनूं में लव मैरिज को लेकर हुए विवाद में घरवालों से समझौता कराने गए दोस्त के साथ लड़के के घरवालों ने जो किया वह भयानक था. लड़के के घर वाले इस लव मैरिज से इतनी बुरी तरह से खफा थे कि उन्होंने समझौता कराने आए अपने ही बेटे के दोस्त को पीट-पीटकर कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला.

Advertisement

हैरानी की बात है कि इतने पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो हत्यारों ने फिर उसे कार से भी कुचला.  दिनभर से बाहर रहने के बाद जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके साथी दोस्तों को फोन किया. लेकिन जिसके समझौते के लिए वह गया था उस दोस्त ने गहरी नींद में सोने का कहकर फोन बंद कर लिया. फिर मृतक सतीश के बड़े भाई सचिन ने थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाई .

घटना सूरजगढ़ के दोबड़ा गांव की है. मामला तब खुला जब यहां एक खेत में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके  पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सतीश (18) उर्फ तनेश निवासी लोहारू के रूप में हुई. थानाधिकारी सुखेदव सिंह के अनुसार सतीश की बॉडी के पास कुल्हाड़ी और बाइक मिली  और पास में कार के टायरों के निशान भी मिले थे.

Advertisement

पुलिस जाँच में सामने आया कि शाम करीब 5 बजे दोबड़ा गांव निवासी प्रीतम चौधरी अपने दोस्त सतीश और कार्तिक के साथ अपने घर आया था. प्रीतम ने लव मैरिज कर ली थी और घरवालों ने उसे बेदख़ल कर दिया था. ऐसे में प्रीतम संपत्ति में हिस्से के लिए दोस्तों को लेकर पहुंचा था.यहां जब विवाद बढ़ा और मारपीट हुई तो तीनों बाइक पर भागे. घरवालों ने भी इनका पीछा किया. आगे भागते वक्त सतीश गिर पड़ा और प्रीतम के घरवालों के हत्थे चढ़ गया. फिर दोस्त को ही घरवालों ने बेरहमी से पीट-पीट कर और कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला. जाते-जाते वे उसे कार से रौंदते गए. 

वारदात के बाद प्रीतम के परिवार के फरार होने से पुलिस का शक इन पर गहराया. पुलिस ने एक आरोपी नवीन कुमार उर्फ़ ढिल्लो को गिरफ़्तार कर लिया है और बाकि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement