scorecardresearch
 

पत्नी के अफेयर से बौखलाया शख्स, बॉयफ्रेंड पर किया हमला, काट दिए दोनों कान

जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके में एक फैक्ट्री के बाहर प्रेम प्रसंग से गुस्साए पति ने पत्नी के प्रेमी पर हमला कर घायल कर दिया. पीड़ित का इलाज जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा है. आरोपी मे पीड़ित के दोनों कान भी काट दिए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान के जोधपुर शहर के बोरानाडा थाना इलाके में एक फैक्ट्री के बाहर प्रेम प्रसंग से गुस्साए पति ने पत्नी के प्रेमी पर हमला कर घायल कर दिया. पीड़ित का इलाज जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा है. डीसीपी पश्चिम राजऋषि राज वर्मा ने बताया कि बोरानाडा थाना इलाके में एक युवक की पत्नी का रमेश बिश्नोई नाम के एक ट्रक चालक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पति को जब इसकी खबर लगी तो वह बौखला गया.  

Advertisement

चलाई गोली, काट दिए दोनों कान

ऐसे में देर रात 2:00 बजे जब रमेश जोधपुर में शक्कर लेकर एक फैक्ट्री में आ रहा था तो उस दौरान कार में सवार होकर आए आरोपी सहित 2 अन्य ने उसपर गोली चला दी. इसमें रमेश बिश्नोई घायल हो गया और उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के समय गुस्साए आरोपी में बड़ी बेरहमी से रमेश के दोनों कान भी काट दिए.

आरोपी की तलाश जारी

फिलहाल रमेश क हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पिछले 5 साल से आपस में अनबन भी चल रही थी. दोनों ही बिलाड़ा थाना इलाके के जांबा गांव के रहने वाले हैं. बोरानाडा पुलिस थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि टीमें गठित कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच मानाराम सब इंस्पेक्टर कर रहे हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement