राजस्थान के कोटा की रिहायशी कॉलोनी में 10 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आने से हड़कंप मच गया. वह मंदिर के पास नाले में कीचड़ में छुपा हुआ बैठा था. उसका सिर्फ मुंह बाहर था और वह हमले की फिराक में था. अचानक मंदिर के पुजारी ने उसे देखा और शोर मचाकर लोगों को दूर रहने के लिए चेताया. वन विभाग को सूचना दी गई.
मामला कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके के वल्लभबाड़ी का रविवार सुबह 9:30 बजे का है. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद 8 लोगों ने मगरमच्छ को खींचकर बाहर निकाला. बाद में उसे चंबल नदी में छोड़ दिया गया. मगरमच्छ के रेस्क्यू का एक वीडियो भी सामने आया है.
वार्ड-7 के पार्षद ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया- हनुमान मंदिर के पुजारी पवन दाधीच का सुबह फोन आया था. उन्होंने बताया कि मंदिर के पास ही नाले में एक मगरमच्छ है. मैंने तुरंत वन विभाग और गुमानपुरा पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मैं करीब 15 सफाईकर्मी लेकर वल्लभबाड़ी पहुंचा. मौके पर पहुंचा तो भीड़ जमा थी. वन विभाग के 4 कर्मचारी और 4 सफाईकर्मियों ने मिलकर मगरमच्छ को बाहर निकाला.
वन विभाग के कर्मचारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मगरमच्छ करीब 10 फीट लंबा था. वह पास ही में सागर तालाब से नहर के जरिए होता हुआ नाले में पहुंच गया था. नाले के आसपास बिल्लियां और सूअर खाने के लिए वह छुपकर शिकार की फिराक में बैठा था. इससे पहले भी कई बार आवासीय कॉलोनी में मगरमच्छ आ चुके हैं. वल्लभबाड़ी का नाला गहरा और चौड़ा है. इसके पास से ही नहर भी गुजर रही है.