scorecardresearch
 

भालू का बच्चा उठाकर स्कूल ले आए छात्र, मैडम ने वन विभाग को किया फोन तो हुआ रेस्क्यू

कोटा के एक स्कूल में कुछ छात्र भालू का बच्चा उठा लाए तो हड़कंप मच गया. कोटा मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बसे शंभुपुरा गांव के सीनियर सैकंडरी स्कूल के पास झाड़ियों में सोमवार को भालू का शावक आ गया. करीब एक महीने का शावक मां से बिछुड़कर झाड़ियों में दुबका हुआ था. कुछ स्कूली बच्चे उसे उठा लाए.

Advertisement
X
भालू का बच्चा उठाकर स्कूल ले आए छात्र, मैडम ने वन विभाग को किया फोन तो किया गया रेस्क्यू
भालू का बच्चा उठाकर स्कूल ले आए छात्र, मैडम ने वन विभाग को किया फोन तो किया गया रेस्क्यू

राजस्थान में कोटा के एक स्कूल में कुछ छात्र भालू का बच्चा उठा लाए तो हड़कंप मच गया. सवाल है कि स्कूल में भालू आया कहां से? दरअसल, कोटा मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बसे शंभुपुरा गांव के सीनियर सैकंडरी स्कूल के पास झाड़ियों में सोमवार को भालू का शावक आ गया. करीब एक महीने का शावक मां से बिछुड़कर झाड़ियों में दुबका हुआ था.

Advertisement

यहां आवाज सुनकर 10वीं के छात्र नरेश भील और गोलू गुर्जर इसे उठाकर स्कूल में ले आए. स्कूल की पीटीआई मंजु कुमारी व छात्रों ने इसे स्कूल के कमरे में सुरक्षित रखवाया और सूचना वन्यजीव विभाग को दी. इस पर सीनियर वेटरनरी डॉ. विलासराव गुल्हाने, सहायक वनपाल बुद्धराम जाट व कविता सुमन मौके पर पहुंची. इसे रेस्क्यू कर अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क लाया गया.

भालू का शावक दोपहर करीब दो बजे स्कूल में लाया गया था. तब तक छोटे बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी, जबकि 8वीं और बोर्ड का पेपर हो रहा था. शिक्षक राधेमोहन ने बताया कि भालू शावक को सुरक्षित कमरे में बंदकर वन्यजीव विभाग को बता दिया था.

सहायक वनपाल बुद्धराम जाट ने बताया कि भालू का शावक को स्कूल से रेस्क्यू कर अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया. इसके बाद शाम 4:00 बजे वापस  हमारी टीम स्कूल के आसपास लेकर गई और रात भर यानी सुबह 4:00 तक वहां बैठकर इंतजार किया गया कि शावक की मां मिल जाए तो शावक को रिलीज करें, पर नहीं मिली. फिर हम उसे वापस अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में लेकर आए हैं . आज फिर रात में शावक को लेकर तलाश में जाएंगे. पहला प्रयास यह है कि अगर शावक की मां मिल जाती है तो उसे उसकी मां के पास ही छोड़ा जाए नहीं तो फिर शावक का पालन पोषण बायोलॉजिकल पार्क में ही किया जाएगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement