scorecardresearch
 

राजस्थान: कोटा में चलते- चलते आग का गोला बन गई कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

राजस्थान के कोटा में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग धधकने पर कार चालक अलर्ट हो गया. उसने तुरंत ब्रेक लगाए और नीचे कूद गया. समझदारी के चलते समय रहते कार चालक की जान बच गई.

Advertisement
X
चलते हुए कार में लगी आग
चलते हुए कार में लगी आग

राजस्थान के कोटा शहर के बीचो-बीच वेस्तम सड़क, छावनी फ्लाईओवर पर भयानक हादसा हुआ जहां एक शख्स की जान जाते- जाते बची. यहां चलती कार में अचानक आग लग गई.

Advertisement

अचानक ही आग धधकने पर कार चालक अलर्ट हो गया. उसने तुरंत ब्रेक लगाए और नीचे कूद गया. समझदारी के चलते समय रहते कार चालक की जान बच गई. पहले इंजन की तरफ से अचानक से धुआं उठा और फिर कार में आग की लपटें उठने लगीं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. 

अचानक आग के गोले में बदली कार

बता दें कि कार चालक एरोड्रम सर्किल की ओर से आ रहा था. जैसे ही कार फ्लाई ओवर के ऊपर पहुंची तो धुआं उठा और वह आग के गोले में तब्दील हो गई.

शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में बुधवार सुबह करीबन साढ़े 9 बजे हुए इस हादसे से अफरा तफरी मच गई लेकिन कार चालक की जान बच गई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है.

Advertisement

पहले भी लगी चलती कारों में आग

बता दें कि इसी साल ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के घंटा चौक के पास सूरजपुर दादरी रोड पर एक कार में अचानक आग लग गई थी. देखते-देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई. जहां कार में आग लगी, वहीं पास में पेट्रोल पंप भी है. इस घटना में ड्राइवर की जान बाल-बाल बची.

वहीं महीनेभर पहले राजस्थान के जयपुर में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. इस घटना के दौरान कार ड्राइवर ने साहसिक कदम उठाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि कार के ढाल पर होने के कारण वह आग की लपटों के साथ चलती रही. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement