राजस्थान की बीजेपी सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं, "हमारी सरकार तो पर्ची से ही चल रही है." इस बयान के साथ, कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "अब सरकार के मंत्री खुद कह रहे हैं कि भाजपा सरकार पर्ची पर चल रही है."
विधानसभा चुनावों के करीब आते ही, यह बयान सरकार के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है. हालांकि, मंत्री गहलोत ने इस विवाद पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह बयान एक बैठक में मजाकिया अंदाज में दिया गया था. उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर, जब वह अपने क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचे, तब एक ग्रामीण ने उन्हें एक पर्ची देकर कुछ काम की मांग की थी.
विपक्ष वैसे ही हमें पर्ची सरकार कहती है!
राजस्थान की राजनीति में 'पर्ची सरकार' एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. कांग्रेस पार्टी लगातार भजनलाल शर्मा सरकार को पर्ची सरकार होने का आरोप लगा रही है. अविनाश गहलोत ने वायरल वीडियो पर आजतक से कहा, "वीडियो फर्जी नहीं है, वो मेरा ही वीडियो है. मेरा मतलब अपने लोगों के बीच में सहज रूप से बात करने का था. मैंने यह कहा था कि आप पर्ची लेकर आए हैं तो भी आपका काम करेंगे. विपक्ष वैसे ही हमें पर्ची सरकार कहती है."
वायरल वीडियो में क्या बोल रहे हैं अविनाश गहलोत?
इस परिस्थिति को हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए गहलोत ने कहा, "क्या आपने पर्ची लाई है?" इस पर ग्रामीण ने कहा, "हां, मैंने पर्ची लाई है." सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुना जा सकता है, इसके बाद अविनाश गहलोत कहते हैं कि "म्हारी तो सरकार ही पर्चा से चाले है." उनके बयान के बाद बीजेपी में भी विरोध के स्वर हैं. राजस्थान से दिल्ली तक में उनके बयान की धमक है.
बस मजाक में यह बात कही थी!
अविनाश गहलोत का कहना है कि उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा था कि विपक्ष कहता है कि बीजेपी की पर्ची स्लिप्स पर चलती है. इसलिए उन्होंने कहा, "चलो, आप भी मुझे पर्ची दे दीजिए, हम आपका काम करेंगे." उनका कहना है कि इस बयान को विपक्ष और कुछ मीडिया गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. अविनाश गहलोत ने कहा, "मेरा इरादा था कि मैं अपने लोगों के साथ सहजता से बात करूं. मैंने बस मजाक में यह बात कही थी, चाहे आप पर्ची के साथ भी आए हों, हम आपका काम करेंगे."