राजस्थान के नागौर में एक भयंकर हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर को करंट का जोरदार झटका लगा. हालांकि घटना में उसकी जान बच गई है. शहर के कोतवाली थाना इलाके के शीतला माता मंदिर के पीछे टायर गोदाम के सामने निर्माणाधीन मकान की छत पर काम करते समय मजदूर 11 केवी (11 हजार वोल्ट) की लाइन की चेपट में आ गया. करंट लगते ही मजदूर के नीचे गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई. इधर, पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई जानकारी हमारे सामने अभी तक नहीं आई है.
11 हजार वोल्ट लाइन के नीचे बन रहा मकान
गनीमत यह रही कि इस घटना में जनहानि नहीं हुई. दरअसल, शहर के नकाश गेट निवासी लीलाधर पुत्र मोहनलाल ने हाल ही में यहां पर प्लॉट खरीदा था और वे उसपर घर बना रहे हैं. हालांकि, 11 हजार वोल्ट विद्युत की लाइन के नीचे मकान बनाना अपने आप हादसे को न्योता देने के बराबर है.
मकान मालिक ने कहा- मुझे खबर नहीं
जब आजतक के संवाददाता ने मकान मालिक से इस घटना को लेकर पूछा तो उसने बताया कि 'मुझको इस घटना को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी तक नहीं है. आपने ये वीडियो मेरे साथ शेयर किया तब जाकर पता चला कि ऐसा कुछ हुआ है.'
रूह कंपा देने वाला सीसीटीवी फुटेज
इसके बाद वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस लोकेशन पर पहुंचने पर जो दिखा वह वाकई रूह कंपा देने वाला नजारा था. जहां पर मकान का निर्माण हो रहा उसके ऊपर के 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गुजर रहा है. एक सवाल ये भी है कि मौत वाली तार के नीचे मकान मालिक,घर कैसे बनवा रहा है.