बूंदी जिले में सदर थाना इलाके के रामनगर गांव में मकान की छत से होकर गुजरी हाईटेंशन लाइन में झाड़ू सट जाने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला छत पर झाड़ू लगा रही थी. वहीं पर दोनों बच्चे भी खेल रहे थे.
झाड़ू लगाते हुए महिला बिजली के तार से सट गई. मां को छटपटाता देख दोनों बच्चे बचाने चले गए. इस कारण दोनों बच्चे भी करंट की चपेट में आग गए. इसके बाद तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजन और पुलिस तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. वहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
तार में झाड़ू सट जाने के कारण हुआ हादसा
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में गमगीन माहौल है. वहीं सदर थाना पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. डीएसपी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि रामनगर गांव में छत पर झाड़ू लगाते समय महिला का झाड़ू हाई टेंशन लाइन से सट गया था.
मां को बचाने आए दोनों बच्चों की भी मौत
हाईटेंशन लाइन में झाड़ू छू जाने के कारण महिला छटपटाकर चिल्लाने लगी. मां की आवाज सुन दोनों बच्चे उसे बचाने के लिए दौड़े. इसके बाद तीनों की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर प्रशासन और विभाग पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.प्रशासन की ओर से जो भी उचित कार्रवाई होगी और नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी.