scorecardresearch
 

राजस्थान: रिश्वत में दो लाख रुपये और महंगा डिनर सेट ले रहा SDM गिरफ्तार, झुंझुनूं में ACB का एक्शन

ACB की जयपुर यूनिट ने झुंझुनूं में एक एसडीएम को गिरफ्तार किया है, जो कोर्ट की डिक्री लागू करवाने के बदले दो लाख रुपये और महंगा डिनर रिश्वत के रूप में ले रहा था. उसने पहले 20 बीघा जमीन अपने नाम करने की मांग की थी, फिर बाद में पांच लाख रुपये मांगे थे.

Advertisement
X
राजस्थान में रिश्वत लेते हुए SDM गिरफ्तार
राजस्थान में रिश्वत लेते हुए SDM गिरफ्तार

राजस्थान के झुंझूनू में कोर्ट का आदेश लागू करवाने के बदले में दो लाख रुपये की रिश्वत और महंगा डिनर सेट लेते हुए एसडीएम को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. एसडीएम ने पहले रिश्वत में 20 बीघा जमीन की मांग की थी, लेकिन बाद में पांच लाख रुपये मांगे. पीड़ित ने जब इसमें भी असमर्थता जताई तो तीन लाख रुपये पर सहमति बन गई.  

Advertisement

एसीबी की स्पेशल यूनिट ने मंगलवार को झुंझुनूं में कार्रवाई करते हुए बंशीधर योगी (RAS) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वह झुंझुनूं के खेतड़ी में उपखंड अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे. एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जयपुर की यूनिट ने एक परिवादी द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई की है, जिसमें जमीन विवाद में कोर्ट द्वारा उसके पक्ष में दी गई डिक्री की पालना करवाने के एवज में आरोपी बंशीधर योगी (RAS) द्वारा पहले 20 बीघा जमीन अपने नाम करवाने की मांग की गई. जब परिवादी ने इसमें असमर्थता जाहिर की गई तो पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगकर उसे परेशान किया गया. परिवादी के विनय करने पर आरोपी 3 लाख रुपये रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. 

जयपुर की स्पेशल यूनिट का एक्शन 

Advertisement

इस मामले में एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक अनिल कयाल की देखरेख में जयपुर की स्पेशल यूनिट ने झुंझुनूं में ट्रेप कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी को परिवादी से दो लाख रुपये और कीमती डिनर सेट रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी एसडीएम द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए गए थे.एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव की देखरेख में आरोपी से पूछताछ और कार्रवाई जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement