scorecardresearch
 

राजस्थान के शाहपुरा में कुएं में गिरे सांड को निकालने उतरे 5 युवक, तीन की हुई मौत 

शाहपुरा जिले में कुएं में गिरे सांड को निकालने उतरे पांच युवक जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए. इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक युवक को डिस्चार्ज कर दिया है.

Advertisement
X
कुएं में गिरे सांड को निकालने उतरे तीन युवकों की मौत
कुएं में गिरे सांड को निकालने उतरे तीन युवकों की मौत

राजस्थान के शाहपुरा जिले में सांडों को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस की वजह से मौत हो गई. उन युवकों के शवों को कुएं से निकाल लिया गया है. इस घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, एसपी राजेश कुमार कांवत, एसडीएम निरमा बिश्नोई समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

Advertisement

दरअसल शाहपुरा के आरणी गांव में सोमवार देर शाम को दो सांड लड़ते-लड़ते कुएं में गिर गए थे, जिन्हें निकालने के लिए चार युवक कुएं में उतर गए. कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से चारों युवक बेहोश हो गए, जिन्हें ग्रामीणों और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इन चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान शंकर माली, धनराज माली, कमलेश माली के रूप में हुई है. 

लड़ते-लड़ते कुएं में गिर गए थे दो सांड

गांव वालों ने बताया कि देर रात दो सांड लड़ते-लड़ते बिना मुंडेर के कुएं में गिर गए थे, जिसमें से एक सांड को ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाल लिया था और दूसरे को निकालने के लिए सुखदेव को कुएं में उतारा, लेकिन वह बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए धनराज उतरा तो वो भी बेहोश हो गया और फिर शंकर उतरा तो वो भी अचेत अवस्था में हो गया. अपने भाई को बचाने के लिए कमलेश कुएं में उतरा और अंत में इसी प्रयास में बाल कृष्ण भी बेहोश हो गया. ग्रामीणों ने तत्काल सभी को बाहर निकाला इनमें से तीन की मौत ही गई, जबकि चौथे को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि एक युवक अभी भी अस्पताल में भर्ती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement