scorecardresearch
 

राजस्थान में महिला को निर्वस्त्र परेड कराने के मामले में 17 आरोपियों को जेल, एक साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा 

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में महिला को निर्वस्त्र परेड कराने के मामले में कोर्ट ने 17 आरोपियों को सजा का ऐलान कर दिया है. इस मामले में कोर्ट ने तीन महिलाओं को 5-5 साल और 14 पुरुषों को 7-7 साल की कारावास की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
महिला को निर्वस्त्र परेड कराने वाले मामले में सजा का ऐलान (सांकेतिक फोटो)
महिला को निर्वस्त्र परेड कराने वाले मामले में सजा का ऐलान (सांकेतिक फोटो)

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में करीब सालभर पहले आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाने के मामले में अदालत ने पीड़िता के पति समेत 17 लोगों को दोषी मानते हुए सजा का ऐलान कर दिया है. कोर्ट ने पीड़िता के पति समेत 14 लोगों को 7-7 साल की कारावास और तीन महिलाओं को 5-5 साल की सजा सुनाते हुए जेल भेजने का आदेश दिया है.  

Advertisement

स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर मनीष नागर ने बताया कि करीब 11 महीने पहले एक सितंबर, 2023 को प्रतापगढ़ के धरियावद क्षेत्र में एक महिला को उसके पति, परिजनों और ग्रामीणों ने निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाया. इस मामले में पुलिस ने धाराओं में केस महिला के पति समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं. तभी ये सह मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन था. 

सभी 17 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई सजा 

इस मामले की सुनवाई पूरी होने पर सिविल जज रामकन्या सोनी ने सभी आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा सुना दी है. जस्टिस ने पीड़िता के पति समेत 14 लोगों को 7-7 साल की जेल, जबकि तीन महिलाओं को 5-5 साल की जेल की सजा सुनाई है.  

चार साल पहले ही हुई थी महिला का शादी 

Advertisement

पीड़िता के वकील ने बताया कि महिला का विवाह चार साल पहले ही हुआ था और उसका पति अहमदाबाद में मजदूरी करता था. करीब दो साल पहले विवाहिता अपने को छोड़कर चली गई और दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी. इसकी वजह से उसका पति और परिजन नाराज थे. नाराजगी के चलते इन्होंने पहले विवाहिता को प्रताड़ित किया और बाद में निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. इस मामले को लेकर तब जिले में राजनीति भी गरमा गई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री ने पीड़िता को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ सरकारी नौकरी भी प्रदान की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement