राजस्थान पेपर लीक मामले में रैकेट के मास्टरमाइंड समेत 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में दो मामले दर्ज किए हैं. सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इसकी पुष्टि उदयपुर एसपी ने की है.
4 मास्टरमाइंड नेताओं के करीबी
गौरतलब है कि प्रदेश में शनिवार को सीनियर टीचर ग्रेड-2 परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. पेपर लीक करने वाले 4 मास्टरमाइंड नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं. इसमें दो तो रिश्ते में जीजा-साले हैं और एक पेशे से डॉक्टर है.
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी
वहीं, पेपर लीक होने के बाद राज्य सरकार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है. राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक, नकल कराने का प्रयास करने वालों के रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा और उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई होगी.
आरोपियों की संपत्ति भी जब्त होगी
उन्होंने बताया कि ऐसे गिरोहों में शामिल आरोपियों की संपत्ति भी जब्त करने के लिए पासा कानून में संशोधन किया जा सकता है. पासा कानून के अनुसार व्यक्ति को बिना किसी सार्वजनिक प्रकटीकरण के एक साल तक की अवधि के लिए हिरासत में रखा जा सकता है.
29 जनवरी को आयोजित की जाएगी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया. अब 29 जनवरी को फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग के सचिव एच एल अटल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान के प्रश्न पत्र को षडयंत्रपूर्वक प्राप्त करने की रिपोर्ट उदयपुर एसपी से प्राप्त की गई.