राजस्थान के सीकर पुलिस पर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि तहसीलदार के घर पर उसे मुर्गा बनाया गया. सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण तहसीलदार ने पुलिस से कहा कि इससे दूर ले जाकर उससे पूछताछ करो. युवक के साथ मारपीट कर मुर्गा बनाने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वहीं, तहसीलदार ने ऐसी घटना होने से इनकार किया है.
जानकारी के मुताबिक, दादिया थाना पुलिस ने मुकेश भास्कर युवक को कुंडली गांव में जमीनी विवाद में शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद युवक को पुलिस ने सांवली सर्किल स्थित तहसीलदार सज्जन कुमार के घर पर पेश किया गया. युवक का आरोप है कि तहसीलदार के निवास पर युवक को मुर्गा बनाया गया. युवक का आरोप है कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण तहसीलदार ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि इससे दूर ले जाकर पूछताछ करो.
पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से की शिकायत
इसके बाद मुर्गा बनाकर गाली गलौज की गई और मारपीट की. पीड़ित युवक ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को भी शिकायत की है. वहीं, तहसीलदार सज्जन कुमार लाटा ने कहा कि 8 अक्टूबर को दादिया थाना पुलिस ने 151 के आरोपी को उनके सामने पेश किया था. जिस पर उन्होंने आरोपी को रुटिन प्रक्रिया के तहत जमानत दे दी.
मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि एक युवक ऑफिस में आकर रिपोर्ट दी थी. इसमें आरोप लगाया कि जमीनी विवाद में पुलिस ने पकड़कर उसके साथ मारपीट की और तहसीलदार के सामने मुर्गा बनाया. मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर सीओ ग्रामीण को जांच दी गई है. मामले में किसी पुलिस कर्मचारी की गलती पाई जाती है, तो नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी.