scorecardresearch
 

राजस्थान के सीकर में अंतिम संस्कार के लिए जमा भीड़ पर मधुमक्खियों का हमला, 80 लोग जख्मी

सीकर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को लोग जुटे हुए थे. इसी बीच मधुमक्खियों के जत्थे ने हमला कर दिया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसमें 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
भीड़ पर मधुमक्खियों का हमला (फाइल फोटो)
भीड़ पर मधुमक्खियों का हमला (फाइल फोटो)

राजस्थान के सीकर जिले में मधुमक्खियों ने भीड़ पर हमला कर दिया. ये हमला ऐसे समय पर हुआ जब लोग एक शख्स के अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठे हुए थे. मधुमक्खियों के इस हमले में 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

सीकर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को लोग जुटे हुए थे. इसी बीच मधुमक्खियों के जत्थे ने हमला कर दिया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसमें 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह घटना रिंगस पुलिस स्टेशन इलाके के महरौली गांव की है.  

अंतिम संस्कार के लिए जुटे थे लोग

जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी, जिसकी पहचान सांवरमल नाम के व्यक्ति के रूप में हुई. उसके अंतिम संस्कार में रिश्तेदार और परिचित लोग शामिल हुए. जब शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए थे, इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया. इसमें 80 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है.  

Advertisement

80 से ज्यादा लोग हुए घायल

महरौली के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के इंचार्ज डॉ. राघव शर्मा ने बताया कि 80 से ज्यादा लोग मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गए थे, जो इलाज के लिए सेंटर आए थे. हमने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद वो अपने घर चले गए.  
 

 

Advertisement
Advertisement