scorecardresearch
 

'लग्जरी लाइफ की शौकीन है अंजू...', बहू को लेकर ससुराल वालों का खुलासा

भारत से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर उसके ससुराल वालों का कहना है कि वह शुरू से ही लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन रही है. अरविंद से शादी होते ही अंजू ससुराल वालों से अलग हो गई थी. पहले वह ससुराल वालों के साथ सस्ते मकान में रहती थी. लेकिन उसे महंगे मकान में रहना था. इसलिए उसने अरविंद को मनाया. जिसके बाद वह अरविंद के साथ महंगे फ्लैट में शिफ्ट हो गई.

Advertisement
X
अभी भी पाकिस्तान में है अंजू.
अभी भी पाकिस्तान में है अंजू.

राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू का मामला इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. वो कब भारत लौटेगी इस पर अभी भी सवाल है. क्योंकि बीते दिनों अंजू ने कहा था कि वह एक से दो दिन में भारत लौट आएगी. लेकिन अभी तक अंजू वापस नहीं लौटी है. उसके प्रेमी नसरुल्ला का कहना है कि वो वीजा खत्म होने से पहले ही भारत लौट जाएगी. लेकिन वहां से अपने बच्चों को लेकर वापस पाकिस्तान आएगी. इसी बीच अंजू को लेकर एक और बात सामने आई है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अंजू के ससुराल वालों का मानना है कि उनकी बहू शुरुआत से ही लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन रही है. उन्होंने बताया, ''अरविंद से शादी होते ही अंजू ससुराल वालों से अलग हो गई थी. पहले वो ससुराल वालों के साथ ही भिवाड़ी के के UIT सेक्टर-3 में रही. लेकिन बाद में उसने अरविंद से कहा कि वह उसके साथ अकेले रहना चाहती है. अरविंद भी उसकी बात मान गया. फिर वो टेरा एलिगेंस सोसाइटी के महंगे मकान में शिफ्ट हो गए. अंजू के कारण ही अरविंद की छोटे भाई मोनू से भी मेलजोल नहीं है.''

वहीं, अंजू को लेकर कुछ और भी बातें सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजू को पाकिस्तान की नागरिकता मिल जाएगी. उसे वहां नौकरी भी दी जाएगी और रहने की भी व्यवस्था उसके लिए की जाएगी. साथ ही उसके बच्चों को भी पाकिस्तान सरकार नागरिकता देगी.

Advertisement

पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने तो अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला को गिफ्ट में प्लॉट (भूखंड) तक भेंट किया है. साथ ही मदद के तौर पर एक चेक भी सौंपा है. हालांकि, चेक में कितने पाकिस्तानी रुपए अंकित हैं, इसका जिक्र नहीं है. राजधानी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नसरुल्ला के घर तोहफा लेकर पहुंचे बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा किया है. 

पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा कि दूसरे मुल्क से आई महिला ने इस्लाम को अपनाया है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि उसको किसी भी तरह की दिक्कत न हो. पाकिस्तान में कोई कमी महसूस न हो. 

लेकिन इन सब के बीच अंजू का अभी भी यही कहना है कि उसने न तो अपना धर्म बदला है और न ही उसने नसरुल्ला से शादी की है. उसने कहा कि वह जल्द ही भारत लौटेगी. वहीं, नसरुल्ला का कहना है, ''अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. उसे जल्द ही पाकिस्तान की नागरिकता मिल जाएगी. मैंने अंजू से शादी की है. मैं उसका साथ कभी नहीं छोड़ूंगा. उसके बच्चों को भी अपनाऊंगा. लेकिन अंजू के बच्चों को इस्लाम धर्म में कन्वर्ट नहीं किया जाएगा.'' नसरुल्ला के इन दावों से यह तो साफ हो गया है कि अंजू को पाकिस्तान सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है.

Advertisement

उधर, अंजू के भाई ने कहा, ''वो कब वापस लौटेगी यह तो वही जानती है. बुधवार को पिता ने अंजू को फोन भी किया. लेकिन उसने उसका कोई जवाब नहीं दिया. अंजू की इस हरकत से परिवार वाले काफी नाराज हैं.''

गौरतलब है कि बीते दिनों पहले पाकिस्तान जाने वाली अंजू (34) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की रहने वाली है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी और फिलहाल राजस्थान के भिवाड़ी (अलवर जिले) में रह रहे अरविंद से करीब 17 साल पहले अंजू की अरेंज्ड मैरिज हुई थी. दंपति के दो बच्चे (15 की बेटी और 7 साल का बेटा) भी हैं.  

पता हो कि अंजू और पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला (29) 2019 में फेसबुक के जरिए दोस्त बने थे. शादीशुदा महिला अपने पाकिस्तानी फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में वैध रूप से वीजा लेकर गई. अब पाकिस्तानी प्रशासन का दावा है कि भारतीय महिला ने अपने दोस्त से निकाह कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement