scorecardresearch
 

राजस्थानः जालोर में ट्रक और SUV की भिड़ंत, सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

राजस्थान के जालोर जिले में एसयूवी और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहा है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान के जालोर जिले में भीषण हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक एक एसयूवी और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात आहोर थाना क्षेत्र में हुई. स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) गिरधर सिंह ने कहा कि सरकारी पीजी कॉलेज जालोर के छात्र संघ के अध्यक्ष कालू सिंह (24) 6 लोगों के साथ एक एसयूवी में सवार थे, इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेक ने एसयूवी में टक्कर मार दी.

पुलिस के मुताबिक ये हादसे इतना भीषण था कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कालू सिंह, करण सिंह (25) और कैलाश (25) की मौत हो गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. 

एसएचओ ने बताया कि घायलों में से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में 23 जनवरी को सड़क हादसे में हरियाणा के 5 दोस्तों की मौत हो गई थी. हादसा बिकमसरा गांव के सुरभि होटल के पास हुआ था. यहां एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे.सभी मृतक हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले थे और एक दूसरे के दोस्त थे. वे लोग Ritz कार में सवार होकर हरियाणा से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए निकले थे. जबकि ट्रक चुरू की तरफ जा रहा था. लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया.

ये भी देखें


 

Advertisement
Advertisement