राजस्थान के जोधपुर में रंजिश के चलते दो गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान चार से पांच राउंड फायरिंग की गई. इस घटना में एक हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू पुत्र रूपाराम विश्नोई के पीठ पर गोली लगी है. उसका उपचार मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि मांजू पर हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया ने फायरिंग अपने लोगों के साथ मिलकर फायरिंग की है. राकेश मांजू पर वीतराग सिटी से निकलते समय हमला किया गया. बताया जा रहा है कि बदमाश उसे मरा हुआ समझकर तुरंत भाग गए थे.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी गौरव यादव, एसीपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और घायल हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल भेजा. एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, उसका उपचार किया जा रहा है. राकेश मांजू के 3 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है.
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने की धरपकड़ शुरू कर दी है. राकेश विश्नोई अपने चाचा कैलाश मांजू, जिसका परिवार वीतराग सिटी में रहता है, उससे मिलने आया था. जब वह बाहर निकला तो उस पर फायरिंग की गई. प्रथम दृष्टया राकेश मांजू विक्रम सिंह नांदिया के बीच आपसी दुश्मनी बताई जा रही है.